12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने कई योजनाएं रोकी, दो साल तक कोई निवेश नहीं

टाटा स्टील ने कई योजनाएं रोकी, दो साल तक कोई निवेश नहीं- जुस्को को मिलने वाली बजट राशि एक चौथाई की गयी टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनी का संकट क्यों?- बाजार में आयी शिथिलता के कारण यह स्थिति-चीन से सस्ता माल हो रहा आयात- चीन के पास सरप्लस माल 120, जो भारत में डंप हो […]

टाटा स्टील ने कई योजनाएं रोकी, दो साल तक कोई निवेश नहीं- जुस्को को मिलने वाली बजट राशि एक चौथाई की गयी टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनी का संकट क्यों?- बाजार में आयी शिथिलता के कारण यह स्थिति-चीन से सस्ता माल हो रहा आयात- चीन के पास सरप्लस माल 120, जो भारत में डंप हो रहा है- देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में ज्यादा खपत, ऐसे में ट्रांसपोर्ट से कंपनी पर अधिक बोझ- पोर्ट की कमी से कंपनी का संकट गहराया टाटा स्टील के संकट का असर -सीआरएम में तीन दिनों से उत्पादन ठप-एलडी-2 समेत कई एरिया में माल डंप – नागरिक सुविधाओं में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं-क्वार्टर समेत अन्य मेंटेनेंस कार्य रोका गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील प्रबंधन ने लिक्विडिटी की कमी और माल के गिरते डिमांड को लेकर दो साल तक नये निवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए बोर्ड ने कंपनी के एमडी तक को निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार क्वार्टरों के मेंटेनेंस का कार्य अगले आदेश तक रोक दिया है. वहीं जुस्को को नागरिक सुविधाएं व क्वार्टर मेंटेनेंस के लिए मिलने वाली राशि में भी कटौती की गयी है. हर वर्ष मिलने वाले बजट का एक चौथाई ही दिया गया है. वहीं राशि का इस्तेमाल नहीं हो पाने पर तत्काल लौटाने को भी कहा गया है. जमशेदपुर प्लांट के साथ-साथ कलिंगानगर में भी जरूरत के अनुसार ही निवेश करने को कहा गया है, क्योंकि बाजार में डिमांड काफी कम है.कई विभागों में मेंटेनेंस के नाम पर शट डाउन लेने का आदेश टाटा स्टील के समक्ष आये संकट को देखते हुए कई विभागों के प्रमुख को मेंटेनेंस कार्य पर जोर देने को कहा गया है. मेंटेनेंस के नाम पर शट डाउन लेने को कहा गया है. साथ ही मेंटेनेंस में अतिरिक्त खर्च नहीं करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें