23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म प्रचार कमेटी का तीन दिवसीय चेतना कैंप आज से

जमशेदपुर. धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर, महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल और गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा जुगसलाई के सौजन्य से शुक्रवार को गुरुद्वारा परिसर में तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप शुरू होगा. इसकी जानकारी धर्म प्रचार कमेटी के बलजीत संसोआ ने दी. उन्होंने कहा कि कैंप सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के […]

जमशेदपुर. धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर, महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल और गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा जुगसलाई के सौजन्य से शुक्रवार को गुरुद्वारा परिसर में तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप शुरू होगा.

इसकी जानकारी धर्म प्रचार कमेटी के बलजीत संसोआ ने दी. उन्होंने कहा कि कैंप सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की ओर से धर्म के लिए दी गयी शहादत को समर्पित किया गया है. कैंप सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 तक चलेगा. बीबी मनप्रीत कौर कैंप में प्रतिभागी सिख रहत मर्यादा सीखने के साथ-साथ सिख इतिहास से रू-ब-रू करायेंगी. इसके अलावा एक स्लाइड शो व गुरबाणी शब्द विचार भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया जाएगा. प्रचारक वीर गुरप्रताप सिंह, बीबी मनप्रीत कौर, सुखवंत सिंह व कोलकाता के बेअंत सिंह अपनी प्रखर गुरमत ज्ञान से प्रतिभागियों को अवगत कराएंगे.

धर्म प्रचार कमेटी नगर कीर्तन में लेगी भाग :धर्म प्रचार कमेटी के प्रवक्ता बलजीत संसोआ ने बताया है कि नगर कीर्तन में धर्म प्रचार कमेटी शामिल होंगी. किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उक्त मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह से मिला था. प्रधान इंद्रजीत सिंह कमेटी को कहा कि पूर्व की तरह कमेटी नगर कीर्तन में अपना काम करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें