सरकारी भवनों के शौचालयों की स्थिति नारकीय (मनमोहन)- प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का प्रशासन कर रहा अनदेखी (फ्लैग)- शौचालय में प्रवेश करने से परहेज करते हैं कर्मचारी और लोगसंवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री देशभर में स्वच्छता पर विशेष फोकस कर रहे हैं, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रशासनिक भवन व सरकारी भवनों के शौचालय नारकीय स्थिति में हैं. बाहर से साफ सुथरा दिखने वाले सरकारी भवनों के शौचालय बदहाल हैं. हालत यह है कि सरकारी कर्मचारी उसमें जाने से कतराते हैं. इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उपायुक्त कार्यालय : शौचालय में गेट नहीं, 24 घंटे बहता है पानी उपायुक्त कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने पुरुष शौचालय का मेन गेट उखाड़ कर बगल में रख दिया गया है. इसमें यूरिनल का नामो-निशान नहीं है. नल टूटे होने के कारण दिन-रात पानी बहता रहता है. वहीं महिला शौचालय की स्थिति भी बदहाल है. शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध से कर्मचारी इसमें प्रवेश करना नहीं चाहते हैं. कुछ कर्मचारियों ने इसकी शिकायत कई बार वरीय अधिकारियों से की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. एमजीएम अस्पताल : बदबू व गंदगी में शौच जाते हैं मरीज एमजीएम अस्पताल के वार्ड के शौचालय की स्थिति खराब है. सर्जरी और गायनिक वार्ड के शौचालय की बदबू से मरीज परेशान रहते हैं. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज और उनके परिजन गंदगी के बीच शौच जाने को विवश हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कई बार आदेश दिये, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. कई जगहों पर शौचालय के गेट पर बेड लगा दिया गया है. इससे शौचालय में आने-जाने का रास्ता ही नहीं है. मानगो सरकारी बस स्टैंड : गंदगी के कारण बेकार पड़ा शौचालयमानगो सरकारी बस स्टैंड में बने शौचालय बेकार पड़ा है. इसकी सफाई नहीं होने से इसका लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं. पानी की सही व्यवस्था नहीं होने और सफाई का उत्तम प्रबंध नहीं होने के कारण इसकी यह दुर्दशा है. लोग सरकारी बाथरूम में जाने की बजाय स्टैंड में बने सुलभ शौचालय में जाना बेहतर मानते हैं.
Advertisement
सरकारी भवनों के शौचालयों की स्थिति नारकीय (मनमोहन)
सरकारी भवनों के शौचालयों की स्थिति नारकीय (मनमोहन)- प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का प्रशासन कर रहा अनदेखी (फ्लैग)- शौचालय में प्रवेश करने से परहेज करते हैं कर्मचारी और लोगसंवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री देशभर में स्वच्छता पर विशेष फोकस कर रहे हैं, वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रशासनिक भवन व सरकारी भवनों के शौचालय नारकीय स्थिति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement