28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट में टाटा स्टील, सीआरएम समेत कई प्लांट में प्रोडक्शन बंद

संकट में टाटा स्टील, सीआरएम समेत कई प्लांट में प्रोडक्शन बंदचीन के डंपिंग ने बिगाड़ा संकट, कंपनी में कई करोड़ के माल की सप्लाइ नहीं, ओवर प्रोडक्शन की पहली बार स्थिति जमशेदपुर. टाटा स्टील संकट में घिरता हुआ नजर आ रहा है. वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए कंपनी के पास बाजार बेहतर नहीं बन पा […]

संकट में टाटा स्टील, सीआरएम समेत कई प्लांट में प्रोडक्शन बंदचीन के डंपिंग ने बिगाड़ा संकट, कंपनी में कई करोड़ के माल की सप्लाइ नहीं, ओवर प्रोडक्शन की पहली बार स्थिति जमशेदपुर. टाटा स्टील संकट में घिरता हुआ नजर आ रहा है. वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए कंपनी के पास बाजार बेहतर नहीं बन पा रहा है. हालात यह है कि करोड़ों के माल की सप्लाइ नहीं हो पा रही है और कई विभागों से लेकर कई डंपिंग यार्ड या सेल सेंटरों में माल पड़े हुए हैं और उसकी बिक्री नहीं हो पा रही है. अलबत्ता, क्वालिटी में देश का नंबर वन होने के बावजूद बाजार में आयी शिथिलता के कारण और चीन से सस्ता माल के आयात होने के कारण संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है. एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में प्रतिवर्ष कुल स्टील का उत्पादन 80 मिलियन टन है जबकि चीन के पास सरप्लस माल बचा हुआ है, जो भारत में लगातार डंप कर रहा है. खरीद मूल्य को छोड़ नुकसान उठा कर भी चीन की कंपनियां भारत में माल भेज दे रही है. चीन के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने और शिड्यूल एक्सपोर्ट के बाद करीब 120 मिलियन टन का माल डंप है, जिसको भारत में आहिस्ता-आहिस्ता भेजा जा रहा है, जिसके कारण संकट गहराता जा रहा है. वैसे भी भारत में टाटा स्टील पूर्वोत्तर क्षेत्र में ही उत्पादन करती है. ऐसे में ज्यादातर स्टील की खपत पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में माल की आवाजाही पर सबसे ज्यादा खर्च कंपनी को उठानी पड़ती है. पोर्ट की कमी के कारण भी कंपनी का संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है. हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टाटा स्टील की सर्वाधिक बिकने वाले माल को तैयार करने वाले विभाग कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) में तीन दिनों से उत्पादन बंद है. सूचना के मुताबिक, यार्ड में एक एमटी तक का माल डंप है और 30, 31 दिसंबर के अलावा 1 जनवरी को भी सीआरएम में प्रोडक्शन नहीं होगा. कर्मचारी आ रहे हैं और फिर बिना काम किये हुए ही वापस जा रहे हैं. एलडी 2 व एलडी 1 में तैयार होने वाले हॉट मेटल का भी कम ही डिमांड है, जिस कारण पूरा माल डंप हो चुका है. हालात से निबटने के लिए अलग से उपाय किये जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन हालात काफी खराब है. जिसकी चर्चा गाहे-बगाहे संकेतात्मक तौर पर टाटा स्टील के वरिष्ठतम अधिकारी करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें