27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 लाख का पिलेट लदे दो ट्रक गायब

जमशेदपुर: शाह स्पंज एंड पावर लि. हाता से 18,89,270 रु कीमत के एमएस पिलेट लाद कर पटना, बिहटा के महादेपपुर फुलवारी स्थित मेसर्स बालमुकुंद क्रोनकास्ट के लिए निकले दो ट्रक जेएच05डब्ल्यू-8077 तथा सीजी04डीएच-8154 29 नवंबर तक अपने गंतव्य में नहीं पहुंचे हैं. मानगो, बैकुंठनगर निवासी संतोष कुमार सिंह ने काली माटी रोड स्थित मुस्कान ट्रांसपोर्ट […]

जमशेदपुर: शाह स्पंज एंड पावर लि. हाता से 18,89,270 रु कीमत के एमएस पिलेट लाद कर पटना, बिहटा के महादेपपुर फुलवारी स्थित मेसर्स बालमुकुंद क्रोनकास्ट के लिए निकले दो ट्रक जेएच05डब्ल्यू-8077 तथा सीजी04डीएच-8154 29 नवंबर तक अपने गंतव्य में नहीं पहुंचे हैं.

मानगो, बैकुंठनगर निवासी संतोष कुमार सिंह ने काली माटी रोड स्थित मुस्कान ट्रांसपोर्ट के मालिक अशोक सिंह तथा दोनों ट्रकों के चालक-खलासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में संतोष ने कहा कि उन्हें कंपनी से परिवहन का ऑर्डर मिलने के बाद मुस्कान ट्रांसपोर्ट से उन्होंने संपर्क किया था.

जिसके बाद दो ट्रकों से माल दी लदाई 19 नवंबर को हुई और शाम को ट्रक अपने गंतव्य के लिए निकली थी. लेकिन 29 नवंबर तक ट्रक नहीं पहुंचने के बारे में ट्रांसपोर्ट कार्यालय से पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें