30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर टप्सि : चल्ला शारदा :::संपादित

कैरियर टिप्स : चल्ला शारदा :::संपादितअच्छे अंक के लिए हर विषय पर बनायें पकड़चल्ला शारदा मार्क्स : 88.6 प्रतिशत रैंक : स्कूल टॉपर संकाय : कॉमर्स स्कूल : सेंट मेरीज इंगलिश हाइस्कूल, बिष्टुपुर बोर्ड : सीबीएसइ (12वीं)माता-पिता : चल्ला पार्वती, सीवीएनजे राव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मैंने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक का लक्ष्य रखा […]

कैरियर टिप्स : चल्ला शारदा :::संपादितअच्छे अंक के लिए हर विषय पर बनायें पकड़चल्ला शारदा मार्क्स : 88.6 प्रतिशत रैंक : स्कूल टॉपर संकाय : कॉमर्स स्कूल : सेंट मेरीज इंगलिश हाइस्कूल, बिष्टुपुर बोर्ड : सीबीएसइ (12वीं)माता-पिता : चल्ला पार्वती, सीवीएनजे राव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मैंने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक का लक्ष्य रखा था. इसी हिसाब से तैयारी की थी. सभी विषय में मेरी तैयारी अच्छी थी, लेकिन समयाभाव के कारण अकाउंट्स में सभी प्रश्नों को हल न कर पाने के कारण मार्क्स अच्छे नहीं आये. तैयारी को लेकर शुरू से थी गंभीर मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर शुरू से गंभीर थी. ग्यारहवीं में मैं अधिक गंभीर नहीं थी, क्योंकि बोर्ड परीक्षा में केवल बारहवीं से प्रश्न पूछे जाते हैं. बारहवीं में जाने के बाद मैंने बोर्ड परीक्षा को सीरियसली लेना शुरू किया. मैं एक बात कहना चाहती हूं कि अन्य विषय में तो ठीक है, लेकिन अकाउंट्स में बेस के लिए ग्यारहवीं का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसके बिना बारहवीं में टॉपिक समझने में दिक्कत हो सकती है. हर विषय पर ध्यान देना जरूरी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हर विषय की तैयारी अच्छी होनी चाहिए. आप रुचि के एक या दो विषय पर अच्छी पकड़ बनाकर बढ़िया नहीं कर सकते. इस बात को स्टूडेंट्स को समझना होगा. अपनी बात कहूं तो मैंने हर विषय पर बराबर ध्यान दिया था. इसका अच्छे रिजल्ट के रूप में मुझे फल मिला. प्रिस्क्राइब्ड किताब से की थी तैयारी मैंने स्कूल की तरफ से प्रिस्क्राइब्ड किताबों से ही तैयारी की थी. मैं सभी किताब को थॉरोली पढ़ गयी थी. मैंने टीचर की बतायी हर बात को फॉलो किया. टीचर ने नोट्स बनवा दिये थे. इसके अलावा परीक्षा में क्या-क्या प्रश्न आ सकते हैं, इसे भी बता दिया था. परीक्षा में गेस किये टॉपिक से ही प्राय: सवाल पूछे गये थे. इसलिए उत्तर लिखने में मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. सपोर्ट करती है हर परीक्षा स्कूल में होने वाले टर्म्स, प्री बोर्ड आदि बोर्ड परीक्षा में सहायक होते हैं. आप अगर हर टर्म व प्री बोर्ड की तैयारी करते जाते हैं तो इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी स्वयं हो जाती है. हर परीक्षा आपकी तैयारी और कमजोरी को बताती है. इसे देखकर स्टूडेंट्स अगली परीक्षा की तैयारी करते हैं. मैंने हर परीक्षा को गंभीरता से लिया था. दिसंबर तक कर लें सिलेबस पूरा मैं कहना चाहती हूं कि दिसंबर तक हर विषय में हर टॉपिक का ज्ञान छात्रों को हो जाना चाहिए. यानी सिलेबस पूरा हो जाना चाहिए. मैंने दिसंबर तक सिलेबस पूरा कर लिया था. इसके बाद रीविजन किया. किस विषय को कितनी देर और कब पढ़ना है इसके लिए अलग से रूटीन बना लिया था. नेटवर्क मार्केटिंग में बढ़ना है आगे वर्तमान में मैं श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता से बीकॉम कर रही हूं. मैं एमबीए करना चाहती हूं. मेरी रुचि नौकरी करने में नहीं, बिजनस की तरफ जाने में है. मैं नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहती हूं. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों से कहना चाहती हूं कि वह रेगुलर रहें और हर टॉपिक को समझ कर पढ़ें. बात पढ़े की -तैयारी के दौरान किसी तरह के दबाव में नहीं आयें-टीचर्स के टिप्स को गंभीरता से लें -हर टॉपिक को बारीकी से समझें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें