मायुंम : कैंसर डिटेक्शन वैन पहुंचेगी शहर 28 को, उमा 1 फ्लैग ::: 28 एवं 29 को होगा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर : मंटूसंवाददाता, जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के तत्वावधान में आगामी 28 और 29 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित होगा. जिसमें पंजीकृत लोगों की निःशुल्क कैंसर जांच की जायेगी. उपरोक्त जानकारी मंच द्वारा बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में शाखाध्यक्ष मंटू अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया दो करोड़ की लागत से बनी मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सह डिटेक्शन वैन 28 को शहर आ रही है. जिसे चाईबासा के एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया है. इस वैन में कैंसर से संबंधित 10 तरह की जांच करने की सुविधा रहेगी. शिविर में छह कैंसर विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. कोल्हान का प्रथम जांच शिविर होगा और लगभग 500 लोग इस दो दिवसीय शिविर से लाभान्वित हो सकेंगे. सम्मेलन में मंटू अग्रवाल, पदम अग्रवाल, मनीष मूनका, प्रकाश शर्मा, श्रवण मित्तल आदि उपस्थति रहे. विदित हो कि मारवाड़ी समाज द्वारा यह अपने तरह का पहला अभियान है. इससे पूर्व ‘मूव इंडिया’ अभियान के तहत मंच ने देश भर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का देशव्यापी अभियान चलाया था .कैंसर की जांच के सामान्य तरीके :- रक्त परीक्षण बायोप्सी के द्वारा, एंडोस्कोपी,अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, मेमोग्राम मशीन द्वारा, पेप्स्मियर टेस्ट . बने है 25 पंजीकरण केंद्रमारवाड़ी युवा मंच ने जुगसलाई, साकची, भालुबासा, मानगो, परसुडीह, कदमा सोनारी,गम्हरिया, आदत्यिपुर सहित 25 क्षेत्रों में पंजीकरण बनाये है. साथ ही बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में एक अस्थायी सूचना केंद्र सह कार्यालय बनाया गया है. जिसका उद्घाटन 24 दिसंबर को अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार करेंगे. यह कार्यालय 27 दिसंबर तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मायुंम : कैंसर डिटेक्शन वैन पहुंचेगी शहर 28 को, उमा 1
मायुंम : कैंसर डिटेक्शन वैन पहुंचेगी शहर 28 को, उमा 1 फ्लैग ::: 28 एवं 29 को होगा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर : मंटूसंवाददाता, जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के तत्वावधान में आगामी 28 और 29 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक दो दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement