31 तक 30 करोड़ बांटने का निर्देश- मुख्य सचिव ने एनएच चौड़ीकरण के लिए हुए भू अधिग्रहण का मुआवजा बांटने की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एनएच-33 व एनएच-6 चौड़ीकरण के लिए मुआवजा भुगतान की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा शामिल हुए. उपायुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि 97 गांव के जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मुआवजा भुगतान जारी है. सभी 97 गांव के रैयतों को नोटिस किया जा चुका है अौर तिथि तय कर मुआवजा भुगतान किया जा रहा है. अब तक लगभग पौने दो सौ रैयतों को 10 करोड़ रुपये मुआवजा सीधे बैंक खाते में भेजा जा चुका है. मुख्य सचिव ने इसमें तेजी लाने तथा 31 दिसंबर तक 30 करोड़ रुपये अौर 15 जनवरी तक शेष राशि बांटने का निर्देश दिया. ——————–145 करोड़ रुपये बांटने हैं लाभुकों कोएनएच-33 व एनएच-6 चौड़ीकरण के लिए 97 गांव के 1777 रैयत और लगभग अठारह सौ ढांचा- भवन का मूल्यांकन कर 145 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने एनएचएआइ को भेजा था. एनएचएआइ की ओर से अब तक 77 गांव के रैयतों का 130 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दिया जा चुका है. मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन एनएचएआइ को जमीन हस्तांतरित करेगी. इसके बाद एनएच चौड़ीकरण का काम शुरू होगा. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है.
Advertisement
31 तक 30 करोड़ बांटने का नर्दिेश
31 तक 30 करोड़ बांटने का निर्देश- मुख्य सचिव ने एनएच चौड़ीकरण के लिए हुए भू अधिग्रहण का मुआवजा बांटने की समीक्षा कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एनएच-33 व एनएच-6 चौड़ीकरण के लिए मुआवजा भुगतान की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement