19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान से निकलेंगे नबी के चाहनेवाले (फोटो)

गांधी मैदान से निकलेंगे नबी के चाहनेवाले (फोटो) – जुलूस ए माेहम्मदी आज – सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक मानगो, साकची, धातकीडीह मार्ग से गुजरेगा जुलूसउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपैगंबर माेहम्मद साहब के जन्माेत्सव पर गुरुवार की सुबह नौ बजे जुलूस ए माेहम्मदी मानगाे गांधी मैदान से निकलेगा. इसे वारावफात के नाम से भी […]

गांधी मैदान से निकलेंगे नबी के चाहनेवाले (फोटो) – जुलूस ए माेहम्मदी आज – सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक मानगो, साकची, धातकीडीह मार्ग से गुजरेगा जुलूसउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपैगंबर माेहम्मद साहब के जन्माेत्सव पर गुरुवार की सुबह नौ बजे जुलूस ए माेहम्मदी मानगाे गांधी मैदान से निकलेगा. इसे वारावफात के नाम से भी पुकारा जाता है. जुलूस डेढ़ बजे के बाद धातकीडीह स्थित अरशद नगर सामुदायिक मैदान परिसर में पहुंचेगा. संस्था तंजीम- ए- अहले सुन्नत ओ जमात ने एलान किया है कि जुलूस का नेतृत्व मदरसा फैजुल उलूम के अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी करेंगे. इसे लेकर शहर के मुसलिम समुदाय में उत्सव सा माहाैल है. मसजिदाें के साथ घराें आैर मुहल्लाें के मुख्य मार्ग काे आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. इसके अलावा मुख्य मार्ग आैर चाैक-चाैराहाें पर धार्मिक निशान-झंडे लगाये गये हैं. जुलूस ए माेहम्मदी के लिए निर्देश जारी- गांधी मैदान के आगे लगा बैरियर पहले माैलाना पार करेंगे- पैदल, दाे पहिया, चार पहिया और उसके पीछे हल्के भारी वाहन चलेंगे- डीजे व बड़े वाहन का प्रयाेग वर्जित- जुलूस में सलात ओ सलाम पढ़े- तेज रफ्तार में बाइक नहीं चलाये- फल-बिस्कुट सलीके से बांटे- सिर पर टोपियां-रूमाल बांध कर जुलूस में शामिल हों24-25 दिसंबर काे नाे इंट्रीजिला प्रशासन ने पैगंबर माेहम्मद सअ. व प्रभु यीशु के जन्माेत्सव काे लेकर नाे इंट्री तय कर दी है. गुरुवार काी सुबह 6 बजे से 25 की रात 11 बजे तक भारी वाहनाें (बसाें काे छाेड़कर) का परिचालन बाधित रहेगा. पुलिस तानात, हाेगी रिकार्डिंगजुलूस ए माेहम्मदी काे लेकर मानगाे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसमें रैफ भी शामिल रहेगी. मानगाे के मुख्य मार्ग पर अलग-अलग टुकड़ियाें में फाेर्स कैंप करेगी. जिन मार्गाें से हाेकर जुलूस निकलेगा, वहां पुलिस स्थायी रूप से आैर पेट्राेलिंग करेगी. जिला प्रशासन की आेर से दंडाधिकारियाें की नियुक्ति कर दी गयी है. जिला प्रशासन जुलूस की विडियाे रिकार्डिंग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें