24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील कोरस के लांग प्रोडक्ट्स को बेचेगी

टाटा स्टील कोरस के लांग प्रोडक्ट्स को बेचेगी-बातचीत के समझौता पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की-17 हजार से अधिक मजदूरों को काम से हटाया जायेगा, ट्रेड यूनियनों से शुरू की बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील यूके लिमिटेड (टीएसयूके), (पूर्व में कोरस) जो टाटा स्टील यूरोप (टीएसई) की एक अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है, ने मंगलवार को […]

टाटा स्टील कोरस के लांग प्रोडक्ट्स को बेचेगी-बातचीत के समझौता पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की-17 हजार से अधिक मजदूरों को काम से हटाया जायेगा, ट्रेड यूनियनों से शुरू की बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील यूके लिमिटेड (टीएसयूके), (पूर्व में कोरस) जो टाटा स्टील यूरोप (टीएसई) की एक अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है, ने मंगलवार को अपने लांग प्रोडक्ट्स यूरोप के व्यवसाय को बेचने की घोषणा कर दी. इसकी की संभावित बिक्री के लिए विशेष बातचीत शुरू करने के लिए ग्रेबुल कैपिटल के साथ एक आशय-पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किये जाने की घोषणा की. इस समझौता में टीएसयूके का स्कॉनथॉर्प स्टीलवर्क्स, टीस्साइड एवं नॉर्दर्न फ्रान्स की मिलें, वर्किंगटन में एक इंजीनियरिंग वर्कशॉप, यॉर्क में एक डिजाइन कन्सल्टेन्सी एवं वितरण की अन्य संबंधित सुविधाएं भी शामिल हैं. इनमें डैलजेल और क्लाइडरिब्रज में स्कॉटिशन मिलें भी शामिल हैं, जिन्हें फिलहाल मोथबॉल किया जा रहा है. टाटा स्टील यूरोप ऑपरेशन के सीइओ कार्ल कोहलर ने बताया कि इस पूरे उद्योग के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण समय है. इस ग्रेबुल कैपिटल के साथ विस्तृत समझौता बातचीत शुरू करेंगे. बातचीत का संभावित परिणाम क्या होगा इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इस बीच, टाटा स्टील यूके और लांग प्रोडक्ट्स यूरोप बिजनेस उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन एवं वितरण के लिए ग्राहकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की भी घोषणा भी की गयी है. एडवान्स्ड स्टील के सॉल्यूशन्स के लिए इनोवेशन को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों को बाजार में सफलता हासिल करने में मदद करना एवं एक स्थायी परिसंपत्ति आधार बनाना टाटा स्टील यूरोप की रणनीति का केन्द्र बना रहेगा. टाटा स्टील यूरोप ने यूके के स्टील बाजार में एक मददगार निवेशक की भूमिका निभायी है और इसने अपने ऑपरेशन्स में तकरीबन 1.5 बिलियन पौंड का निवेश किया है. कंपनी का उद्देश्य है कि अपने यूरोपीय व्यवसाय को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना. यूरोप बिजनेस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बिमलेन्द्र झा ने कहा कि लांग प्रोडक्ट्स यूरोप के व्यवसाय को एक भविष्य देने के लिए टर्नअराउंड प्लान बनाने की दिशा में कर्मचारियों, ट्रेड यूनियनों एवं मैनेजमेंट द्वारा किये गये अथक प्रयासों का नतीजा है. लांग प्रोडक्ट्स यूरोप एवं इसकी वितरण सुविधाओं में तकरीबन 4,700 लोग कार्यरत हैं. टाटा स्टील यूरोप में तकरीबन 30,000 लोग काम कर रहे हैं, इनमें से तकरीबन 17,000 यूके में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें