30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वूगी-वूगी में बच्चों ने दिखाया डांस

वूगी-वूगी में बच्चों ने दिखाया डांस-व्हील्स-2016 का अंतिम दिन आज, होंगे कई कार्यक्रममोहा फोटो उमा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को रिक्रिएशन क्लब, इंजीनियर्स हॉल, टेल्को ग्राउंड में चल रहे व्हील्स-2016 में मंगलवार को भी प्रतियोगिताओं के साथ कई कार्यक्रम हुए. इसमें शाम काे हुए वूगी-वूगी में बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह […]

वूगी-वूगी में बच्चों ने दिखाया डांस-व्हील्स-2016 का अंतिम दिन आज, होंगे कई कार्यक्रममोहा फोटो उमा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को रिक्रिएशन क्लब, इंजीनियर्स हॉल, टेल्को ग्राउंड में चल रहे व्हील्स-2016 में मंगलवार को भी प्रतियोगिताओं के साथ कई कार्यक्रम हुए. इसमें शाम काे हुए वूगी-वूगी में बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्पेल-बी प्रतियोगिता के दूसरे राउंड से हुई. इसमें 25 बच्चों को अगले राउंड के लिए चुना गया. वही एक अन्य प्रतियोगिता एडजैप का दूसरा राउंड भी हुआ. इसका परिणाम एक सप्ताह के अंदर व्हील्स की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसके साथ ही गली क्रिकेट, फुटस्ल व अलाप जैसे कार्यक्रम भी दिनभर चलते रहे. इसी क्रम में कंप्यूटर आधारित गेम्स नीड फॉर स्पीड और काउंटर स्ट्राइक में बच्चाें ने मस्ती की. मिनट-टू-विन में बच्चों ने दी प्रस्तुतिइस दौरान हुए मिनट-टू-विन और वूगी-वूगी कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. मिनट-टू-विन में बच्चों ने सिर्फ 90-90 सेकेंड में कई प्रस्तुतियां दीं. वहीं, वूगी-वूगी में बच्चों ने अपनी नृत्यकला दिखायी. व्हील्स-2016 के अंतिम दिन बुधवार को टाटा मून, ऑल-फॉर-वन, अंग्रेजी-बीट, रालर-कॉस्टर, कॉमीकान, क्लैश-ऑफ-बैंड, चित्रांश बुइल्ड-इट और रूबिक्स-क्यूब व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें