जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन कदमा के विपक्ष ने एसोसिएशन के 18 में से 16 मेंबरों के साथ हो जाने का दावा किया है, इसके लिए शुक्रवार को एसोसिएशन के पुराने अध्यक्ष केवीआर मूर्ति के पक्ष में पूरी टीम खड़ी हो गयी है.
इतना ही नहीं एसोसिएशन के ऑफिसर बेयर समेत कुल 16 मेंबरों ने रजिस्ट्रार के समक्ष संयुक्त रूप से एसोसिएशन में हुई गड़बड़ी और चल रही गड़बड़ी की शिकायत झारखंड सरकार निबंधन विभाग के रजिस्ट्रार रांची से की है.
इससे एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष पी भानुमूर्ति के समक्ष आगामी पहली दिसंबर को एसोसिएशन का एजीएम कराना समेत अन्य निर्णय लेना बड़ी चुनौती हो गयी है.