17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो गांधी मैदान से निकलेगा जुलूस (हैरी 7)

मानगाे गांधी मैदान से निकलेगा जुलूस (हैरी 7) – तंजीम ए अहले सुन्नत व जमात के बैनर तले गुरुवार को होगा कार्यक्रम (फ्लैग)- उलेमा कराम करेंगे जुलूस का नेतृत्व- डीजे व भारी वाहन पर पाबंदी- मक्का मसजिद में दाे बार हाेगी जाेहर की नमाज उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरतंजीम ए अहले सुन्नत व जमात के बैनर तले […]

मानगाे गांधी मैदान से निकलेगा जुलूस (हैरी 7) – तंजीम ए अहले सुन्नत व जमात के बैनर तले गुरुवार को होगा कार्यक्रम (फ्लैग)- उलेमा कराम करेंगे जुलूस का नेतृत्व- डीजे व भारी वाहन पर पाबंदी- मक्का मसजिद में दाे बार हाेगी जाेहर की नमाज उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरतंजीम ए अहले सुन्नत व जमात के बैनर तले जुमेरात (गुरुवार) काे मानगाे गांधी मैदान से ईद मिलादुन्नबी-बारावफात-जुलूस ए माेहम्मदी निकलेगा. सुबह नौ बजे उलेमा कराम डॉ गुलाम जरकानी, मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, अब्दुल मालिक मिसबाही, हाजी असरार अहमद, मुफ्ती शाहिद रजा, कारी असलम रब्बानी, हारुण रशीद फैजी, माैलाना अब्दुल नुमान निजामी समेत अन्य के नेतृत्व में जुलूस निकलेगा. जुलूस में उलेमा के पीछे जमात हाेगी, फिर छाेटी गाड़ियां चलेंगी. बड़े वाहन व डीजे वाले वाहनाें पर प्रतिबंध लगा है. मानगाे गांधी मैदान के पास दाे ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. जुलूस 10 बजे साकची आम बगान पहुंचेगा. यहां उलेमा कराम की तकरीर हाेगी. इसके बाद 12 बजे जुलूस धातकीडीह अरशद मैदान की आेर रवाना हाे जायेगा. अरशद मैदान में तकरीर व सलाताे सलाम पढ़ने के बाद जुलूस समाप्त हो जायेगा. समय अधिक हाेने की स्थिति में मक्का मसजिद में जाेहर की दाे जामाताें में नमाज पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है. इस दाैरान मैदान में लंगर होगा. तंजीम के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने मंगलवार काे धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जगह-जगह एंबुलेंस की व्यवस्था तंजीम व स्थानीय संगठन करेंगे. मानगाे का जुलूस गांधी मैदान आैर अन्य जुलूस आम बागान में एकत्र हाे. संवाददाता सम्मेलन में मुख्तार सफी, हाफिज असरार अहमद, शाैकत अली, माेहम्मद, माैलाना सगीर, कारी इसहाक अंजूम, माैलाना बुरहान, माैलाना अब्दुल माेबिन, नासिर आेजैर अंसारी माैजूद थे. जुलूस में क्या करेंकुर्ता-पायजामा व टाेपी पहनेसलाताे सलाम पढ़ते हुए जायेएंबुुलेंस को रास्ता दें.जुलूस में क्या न करेंडीजे लेकर ना आयेभारी वाहनाें से सड़क जाम नहीं करेंपान-गुटखा खाकर जहां-तहां न थूकेंजहां शिविर लगाये, वहां सफाई करेंपटाखा नहीं फाेड़ेफल आैर खाने का सामान फेंक कर न देंगुरुवार काे ये मार्ग रहेंगे जाम मानगाे गांधी मैदान से जुलूस पैदल साकची होते हुए धातकीडीह जायेगा. इस कारण मानगाे मुख्य मार्ग जाम रहेगा. जुलूस एमजीएम अस्पताल मार्ग, शीतला मंदिर हाेते हुए आम बागान में प्रवेश करेगा. इस दाैरान साकची गाेलचक्कर आैर आस-पास जाम की स्थिति रहेगी. साढ़े दस बजे के बाद जुलूस साकची गाेलचक्कर से स्ट्रेट माइल राेड, कीनन स्टेडियम, जुस्काे चाैक से धातकीडीह मेन राेड से हाेते हुए साढ़े बारह बजे अरशद नगर सामुदायिक मैदान पहुंचेगा. इस दाैरान मार्ग पूरी तरह से जाम रहेगा. तंजीम ने शहरवासियाें से अपील की है कि जरूरी काम से निकल रहे हैं, ताे जुलूस मार्ग का जरूर ख्याल रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें