आदित्यपुर स्टेशन के समीप शंटिंग के दौरान युवक की मौतफ्लैग :: टाटा रेल पुलिस ने बरामद किया शव, यूडी केस दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर स्टेशन के समीप गुड्स ट्रेन की शंटिंग के दौरान चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक अज्ञात यात्री (35 वर्षीय) की मौत हो गयी. शंटिंग स्टॉफ की सूचना पर आदित्यपुर स्टेशन मास्टर ने टाटा रेल प्रशासन व रेल पुलिस को सूचित किया. टाटा रेल पुलिस ने शंटिंग सिग्नल पोल संख्या 7 (रेल किलोमीटर संख्या 253/11-13) के समीप से शव बरामद कर किया है तथा यूडी केस दर्ज किया है. —————————————–टाटानगर के चार पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग जमशेदपुर. जमशेदपुर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने टाटा रेल पुलिस के चार पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. नाम-कहां थे-कहां गयेविजय पासवान (हवलदार)-टाटा-चांडिलमो जहरूद्दीन (हवलदार)-टाटा-चक्रधरपुरराम अवध राम (सिपाही)-टाटा-सीनीरविंद्र कुमार (सिपाही)-टाटा-खरसावां————————टाटा में नये असिस्टेंट एआरएम वी रामबाबू ने लिया पदभारजमशेदपुर. टाटा के नये असिस्टेंट एरिया रेल मैनेजर वी रामबाबू ने मंगलवार को योगदान कर पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व एआरएस विनीत कुमार गुप्ता से चार्ज लिया. वी राम बाबू इससे पूर्व टाटा में असिस्टेंट एरिया रेल मैनेजर व उससे पूर्व बंडामुंडा में एआरएम रह चुके हैं. मालूम हो कि टाटा में एआरएम के बजाय असिस्टेंट एरिया रेल मैनेजर का पद हो गया है.————————————–सीकेपी नये डीएसओ विनीत गुप्ता ने दिया योगदानजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन में मंगलवार को नये डीएसओ (डिवीजनल सेफ्टी अॉफिसर) विनीत कुमार गुप्ता ने योगदान कर पदभार ग्रहण किया. वे पहले टाटानगर में एरिया रेल मैनेजर के पद पर थे.—————————विशाखापट्टनम रेल मंडल में डिलरेलमेंट, खड़गपुर रूट की एक ट्रेन टाटा होकर चलीजमशेदपुर. विशाखापतनम रेलमंडल में सोमवार को गारीवीदी अौर चीपुरापालाई स्टेशन के बीच गुड्स ट्रेन के डिरेलमेंट होने से खड़गपुर रूट की चेन्नई-हावड़ा मेल (12840) टाटा होकर चलायी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदत्यिपुर स्टेशन के समीप शंटिंग के दौरान युवक की मौत
आदित्यपुर स्टेशन के समीप शंटिंग के दौरान युवक की मौतफ्लैग :: टाटा रेल पुलिस ने बरामद किया शव, यूडी केस दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर स्टेशन के समीप गुड्स ट्रेन की शंटिंग के दौरान चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक अज्ञात यात्री (35 वर्षीय) की मौत हो गयी. शंटिंग स्टॉफ की सूचना पर आदित्यपुर स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement