12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला और सरायकेला में लगेगा उद्योग : निदेशक

घाटशिला और सरायकेला में लगेगा उद्योग : निदेशकफ्लैग-राज्य में वर्ष 2016 में 2000 करोड़ रुपये का होगा निवेश – घाटशिला में 600 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार- सरायकेला-खरसावां में लगेगा एनएमडीसी का स्टील प्लांट- आर्सेलर मित्तल और अदानी ग्रुप भी निवेश करेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2016 के दौरान झारखंड में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश […]

घाटशिला और सरायकेला में लगेगा उद्योग : निदेशकफ्लैग-राज्य में वर्ष 2016 में 2000 करोड़ रुपये का होगा निवेश – घाटशिला में 600 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार- सरायकेला-खरसावां में लगेगा एनएमडीसी का स्टील प्लांट- आर्सेलर मित्तल और अदानी ग्रुप भी निवेश करेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ष 2016 के दौरान झारखंड में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उद्योग स्थापना के लिए सरकार घाटशिला में 600 एकड़ जमीन अधिग्रहण करेगी. वहीं सरायकेला-खरसावां में एनएमडीसी स्टील प्लांट लगायेगी. इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में उद्योग स्थापित होंगे. इसके लिए सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है. उक्त जानकारी राज्य के उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने दी. श्री कुमार मंगलवार को बेल्डीह क्लब में सीआइआइ के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रही है. घाटशिला में करीब 600 एकड़, बहरी में 2500 एकड़ और रांची के तुपुदाना स्थित सोड़ा गांव के पास करीब 210 एकड़ जमीन उद्योग विभाग अधिग्रहण कर रही है. इन जमीन पर उद्योग स्थापित किये जायेंगे. अब उद्योग स्थापना में जमीन अधिग्रहण आड़े नहीं आयेगी. छोटे व मंझोले उद्योग को बढ़ावाएक सवाल के जवाब में उद्योग निदेशक ने कहा कि राज्य में छोटे और मंझोले उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत ऑटोमोबाइल सेक्टर और आइटी पर विशेष जोर है. उन्होंने बताया कि मदर डेयरी रांची के पास 500 लोगों को रोजगार देगी. वह टमाटर की मार्केटिंग करेगी. इसके अलावा सेल, अदानी समूह और आर्सेलर मित्तल भी निवेश करेगा. इसके लिए अदानी समूह को कोयला खदान मिल चुका है. वहीं आर्सेलर मित्तल साहेबगंज के पास अपना निवेश करेगा. सिंदरी फर्टिलाइजर कंपनी में भी अदानी ग्रुप निवेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें