निवेशक निवेश करें, सरकार सुविधाएं देगी : उद्योग निदेशक (हैरी 1, 2, 3)- भारतीय उद्योग परिसंघ की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू (फ्लैग)- नरेंद्रन समेत कई उद्योगों के प्रतिनिधियों ने लिया भागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिवेशक बेहिचक निवेश के लिए आगे आयें. राज्य सरकार रेड कारपेट पर उनका स्वागत कर रही है. इसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा चुका है. उक्त बातें राज्य के उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने कहीं. श्री कुमार मंगलवार को बेल्डीह क्लब में सीआइआइ की ओर से आयोजित ‘मेक इन झारखंड’ कार्यशाला के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन व टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा, सीआइआइ जमशेदपुर के चेयरमैन सह जेमीपॉल कंपनी के एमडी आदर्श अग्रवाल मौजूद थे. कार्यक्रम का उदघाटन उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि सरकार एक मिशन के तहत नीतियां बना रही है. ठेका श्रमिक कानून से लेकर उद्योगों के लिए नयी पॉलिसी लाने जा रही है. जमीन अधिग्रहण अब कोई इश्यू नहीं रह जायेगा, क्योंकि सरकार अपना लैंड बैंक बना रही है. उद्योगों को सीधे जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा. मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को आगे लाने की जरूरत : नरेंद्रन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वर्तमान में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को आगे लाने की जरूरत है, ताकि रोजगार बढ़े. इसके लिए स्किल डेवलपमेंट पर काम करना होगा. इसमें सरकार को पहल करनी होगी. राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. वर्ल्ड बैंक ने उनके काम पर खुशी जतायी है. हालांकि अब भी काफी कुछ होना जरूरी है. इसके लिए सबको मेहनत करने की जरूरत है. कार्यक्रम में उदघाटन भाषण सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष तरुण डागा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन आदर्श अग्रवाल ने दिया. प्रबंधन गुरु ने बांटे अपने अनुभव कार्यक्रम दूसरे सेशन में झारखंड के औद्योगिक विकास पर प्रकाश डाला गया. एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ केआर श्याम सुंदर, सीइएससी डीजीएम शंकर नाथ मुखोपाध्याय, साउथ एसिया लिंडे के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट देवी प्रसाद बनर्जी, एक्सप्लोशन सोल्यूशन के सीनियर मैनेजर जहीर तरफदार ने अपने अनुभव बांटे. तीसरे सेशन में आइटीसी के इनवायरमेंट, हेल्थ व सेफ्टी के डीएम गौतम मंडल ने कारबन फुटप्रिंट पर प्रकाश डाला, जबकि त्रिवेणी वाटर इंस्टीट्यूट के सीनियर काउंसलर सी त्रिपाठी ने जल प्रबंधन, रामकी इनवायरो इंजीनियर्स शंकु एस नाग, केपीएमजी के एसोसिएट डायरेक्टर निमिश दनानी ने उद्योग जबकि सीआइआइ आइटीसीसेंटर के डायरेक्टर सचिन जोशी ने विस्तार से जानकारी दी.
Advertisement
निवेशक निवेश करें, सरकार सुविधाएं देगी : उद्योग निदेशक (हैरी 1, 2, 3)
निवेशक निवेश करें, सरकार सुविधाएं देगी : उद्योग निदेशक (हैरी 1, 2, 3)- भारतीय उद्योग परिसंघ की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू (फ्लैग)- नरेंद्रन समेत कई उद्योगों के प्रतिनिधियों ने लिया भागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिवेशक बेहिचक निवेश के लिए आगे आयें. राज्य सरकार रेड कारपेट पर उनका स्वागत कर रही है. इसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement