22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के बाद बरपेगा ठंड का कहर

क्रिसमस के बाद बरपेगा ठंड का कहर आगामी 48 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी, 4 दिनों में गिर सकता है 5 डिग्री तक पारासंवाददाता, जमशेदपुर बीते एक हफ्ते से लगातार लुढ़क रहे पारे ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा […]

क्रिसमस के बाद बरपेगा ठंड का कहर आगामी 48 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी, 4 दिनों में गिर सकता है 5 डिग्री तक पारासंवाददाता, जमशेदपुर बीते एक हफ्ते से लगातार लुढ़क रहे पारे ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस के बाद तापमान में अचानक से करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. ऐसे में कंपकंपी तेजी से बढ़ेगी. हो सकती है बारिशमौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि आगामी चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. ऐसे में तापमान तेजी से गिरेगा. फिलहाल सोमवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. धूप को तरसे लोगपिछले एक सप्ताह से बढ़ी ठंड का सबसे बड़ा कारण है आसमान में बादलों का छाये रहना. सोमवार को सूरज बादलों को ओट में छिपा रहा. इस कारण लोगों को गलन और कंपकंपी का एहसास होता रहा. ठंड से बचने के क्रम में चाय और कॉफी की दुकानों में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी. मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि जब तक धूप नहीं निकलेगी तापमान में यूं ही गिरावट होती रहेगी. धूप निकलने के बाद ही ठंड का प्रकोप कम होगा. बच्चों पर दें विशेष ध्यानएमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर केके चौधरी ने बताया कि उम्र के हिसाब से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए वे बीमारियों की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं. इस कड़कड़ाती ठंड में बच्चों के पहनावे और खान-पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. अगर ठंड बहुत हो और बच्चा बहुत छोटा हो तो उसे एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन गुनगुने पानी से नहलाएं व गर्म कपड़े पहनाएं. भोजन में वसायुक्त पदार्थों काे शामिल करें. ठंडी चीजों से परहेज करें. जरा सी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखायें.अगले एक सप्ताह का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस)-तिथि-न्यूनतम-अधिकतम22 दिसंबर-13.0-24.023 दिसंबर-12.0-24.024 दिसंबर-11.0-25.025 दिसंबर-8.0-25.026 दिसंबर-8.0-24.027 दिसंबर-8.0-24.0पिछले दस सालों में दिसंबर का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)-वर्ष-अधिकतम तापमान (तिथि)-न्यूनतम तापमान(तिथि)2015 (अब तक)-21.6(20 दिसंबर)-8.2(20 दिसंबर) 2014-31.1(1 दिसंबर)-6.8(29 दिसंबर) 2013-30.0(22दिसंबर)-7.7(27दिसंबर) 2012-30.5(8दिसंबर)-7.7(28दिसंबर) 2011-30.0(4दिसंबर)-6.2(22दिसंबर) 2010-29.3(31दिसंबर)-6.5(12दिसंबर) 2009-30.6(19दिसंबर)-7.3(28दिसंबर) 2008-32.2(13दिसंबर)-9.3(29दिसंबर) 2007-30.2(22दिसंबर)-5.0(31दिसंबर) 2006-31.5(7दिसंबर)-7.4(04दिसंबर) 2005-29.9(1दिसंबर)-7.0(15दिसंबर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें