31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई में जुस्को की टीम ने जीता पारा एक्सीलेंट मेडल

जमशेदपुर. 8 से 21 तक चलने वाले एनसीक्यूसीसी स्पर्द्धा का आयोजन इस वर्ष चेन्नई में हो रहा है. जिसमें जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी (जुस्को) की ओर से टाउन इलेक्ट्रिक विभाग की टीपीएम सर्किल टीम ‘श्रृष्टि’ तथा बिलींग एंड कस्टमर रिलेशन विभाग से क्वालिटी सर्किल टीम ‘दर्पण’ ने भी हिस्सा लिया है. रविवार को हुई […]

जमशेदपुर. 8 से 21 तक चलने वाले एनसीक्यूसीसी स्पर्द्धा का आयोजन इस वर्ष चेन्नई में हो रहा है. जिसमें जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी (जुस्को) की ओर से टाउन इलेक्ट्रिक विभाग की टीपीएम सर्किल टीम ‘श्रृष्टि’ तथा बिलींग एंड कस्टमर रिलेशन विभाग से क्वालिटी सर्किल टीम ‘दर्पण’ ने भी हिस्सा लिया है. रविवार को हुई स्पर्द्धा में दोनों ही टीमों ने पारा एक्सीलेंट मेडल जीतकर जुस्को कंपनी का नाम रौशन किया. विदित हो कि एनसीक्यूसीसी स्पर्द्धा में 1360 टीमों के कुल 7700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.
जिनमें से 230 टीम को पारएक्सीलेेंट अवार्ड मिला है. टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग की टीपीएम सर्किल श्रृष्टि में फेसीलिटेटर एस एस दुबे, लीडर बालेश्व प्रसाद, ओके चौरसिया, डीके महतो, एसएस पांडेय, बीसी पुष्टि तथा बिलींग एंड कस्टमर रिलेशन विभाग केे क्वालिटी सर्किल टीम दर्पण में फेसीलिटेटर किरण कुमार, लीडर फिरोज अली खान, शहाबुद्दीन, एस बी प्रसाद, एसबीपी सिंह शामिल हैं.

जुस्को क्वालिटी सर्किल के दोनों टीम की सफलता से जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दूबे, महासचिव एसएल दास, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, डीके सिंह, यूनियन प्रवक्ता श्रीकान्त देव ने टीम की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा टीम के सभी सदस्यों को दूरभाष से बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें