17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन उद्योग में सुरक्षा महत्वपूर्ण : पी रंगनाथीश्वर, फोटो टाटा स्टील माइंस न्यूज नाम से (संपादित)

खनन उद्योग में सुरक्षा महत्वपूर्ण : पी रंगनाथीश्वर, फोटो टाटा स्टील माइंस न्यूज नाम से (संपादित)फ्लैग ::: 53 वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह का समापन- टाटा स्टील के नोआमुंडी आयरन माइंस ने की चाईबासा क्षेत्र की मेजबानीसंवाददाता, जमशेदपुर : चाईबासा क्षेत्र के 53वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2015 का समापन पश्चिमी सिंहभूम स्थित नोआमुंडी स्पोर्ट्स […]

खनन उद्योग में सुरक्षा महत्वपूर्ण : पी रंगनाथीश्वर, फोटो टाटा स्टील माइंस न्यूज नाम से (संपादित)फ्लैग ::: 53 वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह का समापन- टाटा स्टील के नोआमुंडी आयरन माइंस ने की चाईबासा क्षेत्र की मेजबानीसंवाददाता, जमशेदपुर : चाईबासा क्षेत्र के 53वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2015 का समापन पश्चिमी सिंहभूम स्थित नोआमुंडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया. जिसमें चाईबासा की करीब 100 खनन कंपनियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथ खदान सुरक्षा (दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र) के उप महानिदेशक पी रंगनाथीश्वर मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (रॉ मैटेरियल) राजीव सिंघल ने कहा कि टाटा स्टील में सुरक्षा, निर्णय प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है. डीजीएमएस द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयासों की वजह से सुरक्षा, खनन उद्योग के लिए एक अहम मूल्य बन चुका है. स्वागत संबोधन टाटा स्टील के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने दिया. मौके पर खदान सुरक्षा निदेशक सतीश कुमार, आरएल मोहंती, एमके मालवीय आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन टाटा स्टील के नोवामुंडी चीफ देवाशीष जेना ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें