21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर खर्च होंगे 77 लाख

आदित्यपुर: नगर पर्षद आदित्यपुर के सड़क मद में पड़ी राशि करीब 76,90,565 रुपये से सड़कों का निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्णय नप के नये भवन में आयोजित बोर्ड की पांचवीं बैठक में लिया गया. इसके लिए सभी पार्षदों से 2 से 2.5 लाख रुपये की योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर मांगी गयी है. […]

आदित्यपुर: नगर पर्षद आदित्यपुर के सड़क मद में पड़ी राशि करीब 76,90,565 रुपये से सड़कों का निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्णय नप के नये भवन में आयोजित बोर्ड की पांचवीं बैठक में लिया गया. इसके लिए सभी पार्षदों से 2 से 2.5 लाख रुपये की योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर मांगी गयी है. ताकि कार्य को आगे बढ़ाया जा सके. बैठक में अध्यक्ष राधा सांडिल, उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव, इओ संजय पांडेय के अलावा अधिकांश पार्षद व नप कर्मचारी उपस्थित थे.

पीएचइडी को मिलेगा 30 लाख
नप इओ संजय पांडेय ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) द्वारा ऑपरेशन व मरम्मत हेतु इस वित्तीय वर्ष के लिए 1.56 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. जिसके एवज में जलकर से प्राप्त 40 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये उसे दिये जायेंगे. शेष राशि के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

अवैध होर्डिग हटेंगे
श्री पांडेय ने बताया कि नप क्षेत्र में लगे हुए अवैध होर्डिग हटाये जायेंगे. साथ ही नये होर्डिग लगाने के लिए निविदा निकाली जायेगी.

स्लम बस्तियों का होगा चयन
श्री पांडेय ने बताया कि राजीव आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिये जायेंगे. उसके लिए सव्रे कराकर स्लम एरिया का चयन किया जायेगा. ताकि गरीबों को उसका लाभ मिल सके.

गेस्ट हाउस पर लगेगा कर
नप क्षेत्र के अंतर्गत कुल 17 गेस्ट हाउस व 15 सामुदायिक भवन है, जिस पर कर लगाया जाना है. नप कर्मचारी ने बताया कि इससे नप को सलाना करीब 4 से 5 लाख रुपये का राजस्व आयेगा. वर्तमान समय में प्रतिमाह करीब चार लाख रुपये कर के रूप में आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें