कर्मचारियों की मेहनत से मंदी में भी हुआ मुनाफा : नरेंद्रन फ्लैग- टाटा अोपेन गोल्फ टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान टाटा स्टील के एमडी ने कहा- दो साल तक स्पोर्ट्स में किसी तरह का निवेश नहीं संदीप सावर्ण, जमशेदपुर स्टील उद्योग के लिए मौजूदा दौर काफी संघर्षपूर्ण है. देश की स्टील कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में खर्च कटौती कर रही है. इन विषम परिस्थिति में भी टाटा स्टील देश की एकमात्र कंपनी है, जिसने मंदी में भी मुनाफा कमाया है. यह किसी एक वजह से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास का नतीजा है. इसके लिए कंपनी के मजदूरों ने मेहनत की है. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. वे गोलमुरी गोल्फ कोर्स में टाटा अोपेन गोल्फ टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान बातचीत के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्टील उद्योग में मंदी के बावजूद कंपनी ने सीएसआर एक्टिविटी में कटौती नहीं की है. यही कारण है कि पिछले दिनों में शहर में आदिवासियों के लिए संवाद, जमशेदपुर कार्निवाल, टाटा अोपेन गोल्फ, डॉग शो, फ्लावर शो समेत फरवरी से मध्य तक एक के बाद एक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी माध्यम से कम्युनिटी को आपस में जुड़ती है. ——- 5 साल में जमशेदपुर अौर कलिंगानगर में 40,000 करोड़ खर्चटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि स्टील उद्योग में मंदी के बावजूद टाटा स्टील ने जमशेदपुर अौर कलिंगानगर में बीते पांच साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र अौर राज्य सरकार से सपोर्ट मिल रहा है. शहरवासियों को बेहतर जीवन शैली देने का प्रयास कंपनी लगातार कर रही है. —–2 साल तक खेल क्षेत्र में कुछ नया नहीं टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, कीनन स्टेडियम या फिर शहर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करने की दिशा में अगले दो साल तक निवेश नहीं होगा. वर्तमान व्यवस्था में खेलकूद होगा. कीनन स्टेडियम का जीर्णोद्धार कब होगा के सवाल पर श्री नरेंद्रन जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल जरूरी है, लेकिन पहली प्राथमिकता कंपनी को अच्छी तरीके से रन करना है. फिलहाल कंपनी इस दिशा में फोकस कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कर्मचारियों की मेहनत से मंदी में भी हुआ मुनाफा : नरेंद्रन
कर्मचारियों की मेहनत से मंदी में भी हुआ मुनाफा : नरेंद्रन फ्लैग- टाटा अोपेन गोल्फ टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान टाटा स्टील के एमडी ने कहा- दो साल तक स्पोर्ट्स में किसी तरह का निवेश नहीं संदीप सावर्ण, जमशेदपुर स्टील उद्योग के लिए मौजूदा दौर काफी संघर्षपूर्ण है. देश की स्टील कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement