मिथिला कैलेंडर का विमोचन ::::फोटो दुबेजी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमिथिला सांस्कृतिक परिषद् के वार्षिक कैलेंडर (2016) का विमोचन शनिवार को परिषद के गोलमुरी कार्यालय में मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त एसएस पाठक, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने संयुक्त रूप से किया. कैलेंडर में मिथिला के पर्व, त्योहार का पूर्ण विवरण है. 18 वर्षों से परिषद् द्वारा कैलेंडर का प्रकाशन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, संचालन मैथिल साहित्यकार अशोक झा अविचल, स्वागत भाषण महासचिव ललन चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन आकाशचंद्र मिश्रा ने किया. इस दौरान अखिलेश झा, अरुण झा, आकाश चन्द्र मिश्र, उत्तिमलाल झा, अमर कुमार झा, नवकांत झा, सुजीत झा, कैलाश झा, चंद्रमोहन पाठक, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिती के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र व केसी मिश्र आदि मौजूद थे. छह पृष्ठों में मिथिला की संस्कृति की झलक छः पृष्ठों के मिथिला कैलेंडर के प्रथम पृष्ठ पर सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर, द्वितीय पृष्ठ पर मिथिला चत्रिकला में बट सावित्री पूजा का चित्र, तृतीय पृष्ठ पर राजनगर (दरभंगा) स्थित काली मंदिर, चतुर्थ पृष्ठ पर मिथिला की प्रसद्धि पंचमी पावन पर किया गया विशिष्ट अरिपम, पंचम पृष्ठ पर राज दरभंगा परिसर में स्थित श्री रामेश्वरी श्यामा मंदिर व काली मंदिर का दृश्य तथा छठे पृष्ठ पर मिथिला चित्रकला में मिथिला की नवविवाहित का पावन मधुश्रावणी का दृश्य है.
Advertisement
मिथिला कैलेंडर का विमोचन ::::फोटो दुबेजी की
मिथिला कैलेंडर का विमोचन ::::फोटो दुबेजी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमिथिला सांस्कृतिक परिषद् के वार्षिक कैलेंडर (2016) का विमोचन शनिवार को परिषद के गोलमुरी कार्यालय में मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त एसएस पाठक, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने संयुक्त रूप से किया. कैलेंडर में मिथिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement