नुक्कड़ नाटक में न्यू श्याम नगर प्रथम::संपादित-आदर्श सेवा संस्थान में बाल सम्मेलन, हुई कई प्रतियोगिताएं फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित आदर्श सेवा संस्थान में रविवार को बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 24 बस्तियों से आए बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. नाटक शौचालय की समस्या, शिक्षा, महिला सुरक्षा समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर आधारित थे.इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस जायसवाल, समाधान संस्था की पूनम, स्पर्श संस्था के आनंद, युवा संस्था की बरनाली चक्रवर्ती, सुमित्रा पाड़िया, जगदीश शर्मा व प्रभा जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, कार्यक्रम में खैरा हांसदा, संगीता पटेल, पूनम बंकिरा, चीता माई, बुद्धेश्वर लोहार, विक्रम सिंह सरदार को सम्मानित किया गया. आयोजन में लक्खी दास, उषा महतो, जुली, लखी प्रामाणिक आदि लोग उपस्थित थे. इस दौरान बच्चों के बीच लेख व चित्रांकन प्रतियोगिता भी हुई. अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. ये रहे विजेतानुक्कड़ नाटक प्रथम : न्यू श्याम नगर द्वितीय : बच्चा सिंह बस्तीतृतीय : बिरसा बस्तीलोक नृत्य प्रथम : गांधी बस्तीद्वितीय : शिवमुनी बस्तीतृतीय : रामजनम नगर लेख प्रथम : आरती कुमारी, केपीएस हिंदी प्रोजेक्ट स्कूल कदमाद्वितीय : वर्षा कर, डीबीएमएस लिलीपुट कदमातृतीय : विजय कर्मकार, दयानंद आर्यवैदिक मध्य विद्यालय, पुराना सोनारीसांत्वना : रितु रूहीदास डीबीएमएस लिलीपुट कदमा व लक्ष्मी सामद जनता मध्य विद्यालय सोनारीचित्रांकन प्रथम : चंदना कुमारी, डीबीएमएस लिलीपुट कदमाद्वितीय : सन्नी सिंह सरदार, प्रावि न्यू कपाली बस्ती, सोनारीतृतीय : संतोषी बागती, राप्रावि महतोपाड़ा, सोनारीसांत्वना : प्रियंका सिंह एनपीएस हाड़गोदाम कदमा व सोनू गोप एनपीएम बलराम बस्ती सोनारी
BREAKING NEWS
Advertisement
नुक्कड़ नाटक में न्यू श्याम नगर प्रथम::संपादित
नुक्कड़ नाटक में न्यू श्याम नगर प्रथम::संपादित-आदर्श सेवा संस्थान में बाल सम्मेलन, हुई कई प्रतियोगिताएं फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित आदर्श सेवा संस्थान में रविवार को बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 24 बस्तियों से आए बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. नाटक शौचालय की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement