Advertisement
बागबेड़ा थाना प्रभारी को किया निलंबित
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र में खुलेआम चल रहे मटका अड्डा को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शनिवार को बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी श्री मैथ्यू ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार से चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा क्षेत्र में खुलेआम चल रहे मटका अड्डा को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शनिवार को बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी श्री मैथ्यू ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार से चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है. हालांकि अभी तक किसी भी अन्य पदाधिकारी ने बागबेड़ा थाने का प्रभार नहीं लिया है. विदित हो कि एसएसपी ने क्राइम मीटिंग कर सभी थानेदारों को जुआ, मटका अड्डा, अवैध शराब आदि अवैध धंधों पर अंकुश लगाने को कहा था.
एसएसपी के आदेश के अवलोकन में शुक्रवार को डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बागबेड़ा बजरंग टेकरी के मटका अड्डा में छापामारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 17,715 रुपये, आठ मोबाइल, कैलकुलेटर, मटका रसीद आदि बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक मटका अड्डा प्रदीप कुमार अग्रवाल तथा मनोज कुमार अग्रवाल का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement