छात्र-छात्राओं में विचार-वार:::संपादित (फोटो : 19 केसीसी-1, 2 व 3)करीम सिटी कॉलेज में सतरंग के चौथे दिन हुई वाद-विवाद प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के चौथे दिन शनिवार को वाद-विवाद विचार-वार व जैम जस्ट के मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विचार-वार का विषय था-सोशल मीडिया द्वारा अभिव्यक्ति के अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है. प्रतियोगिता चार भाषा हिंदी, बांग्ला, उर्दू व अंग्रेजी में हुई. इसमें छात्र-छात्राओं की 10 से अधिक टीमों ने भाग लिया. प्रत्येक टीम में दो-दो प्रतिभागी शामिल थे. इनमें एक ने विषय के पक्ष व दूसरे ने विपक्ष में विचार रखे. निर्णायक मंडली में डॉ राजीव दयाल व डॉ डीके धंजल (अंग्रेजी), रजी नौशाद व डॉ अख्तर आजाद (उर्दू), डॉ अविनाश कुमार सिंह व कमल (हिंदी) और डॉ बीएन त्रिपाठी (बांग्ला) शामिल थे. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मो जकारिया, प्रो अहमद बद्र, प्रो एसएम यहिया इब्राहिम, प्रो मो मोइज अशरफ, डॉ कौसर तसनीम, डॉ वसुंधरा राय, प्रो गौहर अजीज, प्रो निदा जकरिया व साजिद परवेज ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.विचार-वार के विजेताअंग्रेजी प्रथम : अमारा इकबाल, इरम सिद्दीकी, द्वितीय : अमित कुमार, साक्षी सिन्हाउर्दू प्रथम : सफीउल्लाह कासमी, रफअत आरा, द्वितीय : तसनीम गुल, आफरीन बारीबांग्ला प्रथम : मोमिता दत्ता, विधान चंद्र, द्वितीय : सयंती पालित, अनंदिता बोसहिंदी प्रथम : प्राची प्रियम, प्रकाश केशरी, द्वितीय : जुनैद हबीब, खुशबू कुमारी
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्र-छात्राओं में विचार-वार:::संपादित
छात्र-छात्राओं में विचार-वार:::संपादित (फोटो : 19 केसीसी-1, 2 व 3)करीम सिटी कॉलेज में सतरंग के चौथे दिन हुई वाद-विवाद प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के चौथे दिन शनिवार को वाद-विवाद विचार-वार व जैम जस्ट के मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विचार-वार का विषय था-सोशल मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement