17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामांइस : ट्यूब गेट से टीटीएस तक उल्टी दिशा में चलते हैं बड़े वाहन (अशोक 4,5,6)

बर्मामांइस : ट्यूब गेट से टीटीएस तक उल्टी दिशा में चलते हैं बड़े वाहन (अशोक 4,5,6) – सड़क के दोनों ओर पार्किंग व उल्टी दिशा में ड्राइविंग से लगता है जाम संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस ट्यूब गेट से ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल (सिंह होटल मोड़) तक सड़क पर बड़े वाहन उल्टी (विपरीत) दिशा में चलते हैं. दूसरी ओर […]

बर्मामांइस : ट्यूब गेट से टीटीएस तक उल्टी दिशा में चलते हैं बड़े वाहन (अशोक 4,5,6) – सड़क के दोनों ओर पार्किंग व उल्टी दिशा में ड्राइविंग से लगता है जाम संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस ट्यूब गेट से ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल (सिंह होटल मोड़) तक सड़क पर बड़े वाहन उल्टी (विपरीत) दिशा में चलते हैं. दूसरी ओर इस मार्ग पर बड़े वाहनों (हाइवा, ट्रक, टेलर ) की पार्किंग होने से अकसर जाम लग जाता है. इस कारण छोटे वाहन चालकों (दो, चार पहिया) को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल) से ट्यूब कंपनी गेट तक सड़क के दोनों ओर अकसर हाइवा वाहनों की पार्किंग देखी जा सकती है. दुर्घटनाओं का रहता है भय ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग से हमेशा हादसा का भय बना रहता है. विपरीत दिशा से लालबाबा, धर्मकांटा की ओर जाने के लिए बड़े वाहन चालक एकाएक वाहनों को मोड़ देते हैं. रात में बड़े वाहन चालक हेड लाइट (तेज रोशनी ) तेज कर देते हैं, जो सामने से आने वाले छोटे वाहन चालकों के आंखों पर सीधा पड़ता है. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है. निजी लाभ के लिए तोड़ी डिवाडर कुछ वाहन चालकों ने निजी लाभ के लिए ट्यूब गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) तक सड़की की डिवाडर तोड़वा दिया है. हाल ही में सड़क निर्माण के दौरान रोड पर डिवाडर लगायी गयी थी. डिवाडर होने से विपरीत दिशा से बड़े वाहनों का लालबाबा, धर्मकांटा जाने का रास्ता बंद हो गया था. वाहन को घूमा कर जाना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें