आयकर विभाग की टीम ने कंपनी में हुए ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज खंगाला. वहीं इस संबंध में पूछताछ की. सर्वे करने पहुंची टीम में आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के साथ दस पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार टीम ने कई सारे दस्तावेज जब्त किये हैं. हालांकि आयकर विभाग की टीम ने ट्रांजेक्शन व अन्य मामलों में किसी तरह की गड़बड़ी मिलने के संबंध बताने से इनकार किया है.
Advertisement
दिलीप सोंथालिया के ऑफिस में आयकर सर्वे
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के डायगनल रोड स्थित दिलीप सोंथालिया के यूनाइडेट एयर एक्सप्रेस कुरियर अॉफिस में शुक्रवार को आयकर विभाग की स्थानीय टीम सर्वे के लिए पहुंची. इसका नेतृत्व आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्ट (अनुसंधान) विजय कुमार सिंह ने किया. यह सर्वे सुबह से लेकर रात तक जारी रहा. आयकर विभाग की टीम ने कंपनी में […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के डायगनल रोड स्थित दिलीप सोंथालिया के यूनाइडेट एयर एक्सप्रेस कुरियर अॉफिस में शुक्रवार को आयकर विभाग की स्थानीय टीम सर्वे के लिए पहुंची. इसका नेतृत्व आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्ट (अनुसंधान) विजय कुमार सिंह ने किया. यह सर्वे सुबह से लेकर रात तक जारी रहा.
इधर, दिलीप के छोटे भाई महेश सोंथालिया ने बताया कि विभाग ने उनकी कंपनी का सर्वे नहीं किया है. कोलकाता की एक कपंनी से उनकी कंपनी का व्यावसायिक रिश्ता रहा है. कोलकाता की उक्त कंपनी में विभाग ने सर्वे किया, इसी के मद्देनजर विभागीय टीम सर्वे के लिए मेरी कंपनी में पहुंची थी. सर्वे के दौरान शाम को कंपनी से जुड़े लोगों का बयान कलमबंद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement