पैगंबर मोहम्मद कमाल के व्यक्तित्व थे : मौलाना चतुर्वेदी (फाेटाे है इसका 18 जुगसलाई)जुलूस–ए–मोहम्मदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया गयाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुुर आशीकान ए रसूल कमेटी और कादरी मसजिद कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जुमा की रात शान ए रिसालत कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना मुफ्ती सलाउद्दीन निजामी की अध्यक्षता में हुआ. काजी मुशताक अहमद ने तिलावत ए कलाम इ इलाही और नात ए पाक पेश किया. प्रत्येक वर्ष पैगंबर साहब की यौम ए पैदाइश के अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस -ए -मोहम्मदी के पूर्व जागरूकता अभियान के लिए उपयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. शान ए रिसालत कांफ्रेंस में मुख्यवक्ता के रूप में हजरत मौलाना हन्नान चतुर्वेदी ने कहा कि पैगंबर ए आजम पूरी दुनिया में कमाल के व्यक्त्वि थे. उन्होंने कहा कि कुरान ए पाक में हजरत मोहम्मद सअ. का जिक्र है कि वह पूरी दुनिया के लिए रहमत के पर्याय बना कर भेजे गये थे. इस अवसर पर कादरी मसजिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद मेराज अशरफ, मोहम्मद सादिक खान, इमरान वारसी, शहनशाह वारसी, इम्तियाज हसन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. सामूहिक दुआ के बाद देर रात कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Advertisement
पैगंबर मोहम्मद कमाल के व्यक्तत्वि थे : मौलाना चतुर्वेदी (फोटो है इसका 18 जुगसलाई)
पैगंबर मोहम्मद कमाल के व्यक्तित्व थे : मौलाना चतुर्वेदी (फाेटाे है इसका 18 जुगसलाई)जुलूस–ए–मोहम्मदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया गयाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुुर आशीकान ए रसूल कमेटी और कादरी मसजिद कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जुमा की रात शान ए रिसालत कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना मुफ्ती सलाउद्दीन निजामी की अध्यक्षता में हुआ. काजी मुशताक अहमद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement