17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : जिला परिषद का परिणाम आज

बागबेड़ा : जिला परिषद का परिणाम आज-गुड़ाबांधा का परिणाम हो जायेगा आज घोषितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार को परसुडीह बाजार समिति के चार कक्ष में 12 पंचायतों की मतगणना होगी. साथ ही जिला परिषद संख्या 8 का परिणाम घोषित हो जायेगा. जिला परिषद 8 क्षेत्र बागबेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत है अौर यहां सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी हैं. […]

बागबेड़ा : जिला परिषद का परिणाम आज-गुड़ाबांधा का परिणाम हो जायेगा आज घोषितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार को परसुडीह बाजार समिति के चार कक्ष में 12 पंचायतों की मतगणना होगी. साथ ही जिला परिषद संख्या 8 का परिणाम घोषित हो जायेगा. जिला परिषद 8 क्षेत्र बागबेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत है अौर यहां सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी हैं. वहीं शनिवार को ही गुड़ाबांधा प्रखंड की मतगणना घाटशिला स्थित जेसी बोस हाई स्कूल में होगी. गुड़ाबांधा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के एक, मुखिया के आठ समेत सभी चार पदों के परिणाम शनिवार को ही घोषित कर दिये जायेंगे. इसके अतिरिक्त अलग-अलग मतगणना कक्ष में शनिवार को कई पंचायतों अौर उससे जुड़े वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. ————————–इन पंचायत के आज आयेंगे परिणामगुड़ाबांधा- सभी सीट————————धालभूमगढ़- जुनबनी, मोदाशोली, चुकड़ीपाड़ा, रावताड़ा, जुगीशोल, पावड़ा नरसिंहगढ़——————–बहरागोड़ा- मुटुरखाम, चिंगड़ा, पुरनापानी, केशरदा, गुहियापाल, पाथरी, बनकाटा, मौदा अौर जिला परिषद संख्या 25————————चाकुलिया- माटियाबांधी, बर्डीकानपुर कालापाथर, चालुनिया, सिमदी, बीरदोह, बेंद अौर जिला परिषद संख्या 23——————–डुमरिया- केंदुआ, खैरबनी, बांकीशोल, बड़ा कांजिया,कुमड़ाशोल, खड़िदा.————————–मुसाबनी- उ. ईचड़ा, द. ईचड़ा, माटीगोड़ा, मुर्गाघुटू, तेरेंगा, फॉरेस्ट ब्लॉक व जिला परिषद सदस्य संख्या 18 का अंश ———————-घाटशिला- बाघुड़िया, बड़ाखुर्शी, जोड़िसा, उलदा, महुलिया, हेंदलजुड़ी, बनकाटी अौर जिला परिषद संख्या 15.——————–बोड़ाम- पोखरिया, माधवपुर, गौरडीह, मुकरूडीह, रसिकनगर, भुला.———————–पटमदा- कमलपुर, बांगुरदा, कासमार, बनकुचिया, अोड़िया, कुमीर व जिला परिषद संख्या 2 का अंश.————–पोटका- तेंतला, चांदपुर, माटकू, शंकरदा, हाड़तोपा, हाथीबिंधा, डोमजुड़ी, आसनबनी, कुलडीहा, भाटिन, धिरॉल, सोहदा, जिला परिषद संख्या 11 तथा जिला परिषद संख्या 14 का अंश.———————–जमशेदपुर- प. बागबेड़ा, उ. बागबेड़ा, म. बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, द. बागबेड़ा, पू. बागबेड़ा, उ. पू बागबेड़ा, उ. कीताडीह, प. कीताडीह, पू कीताडीह, द. सुसनीगड़िया, उ. सुसनीगड़िया अौर जिला परिषद 8 तथा जिला परिषद 7 का अंश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें