जमशेदपुर: यूनाइटेड क्लब के पास अपराधियों की गोली से घायल टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के पदाधिकारी विपुल कुमार के मामले में पुलिस जिन दो युवकों की तलाश कर रही है, उसने शहर छोड़ दिया है. बुधवार को पुलिस ने दोनों की तलाश में काशीडीह और बाराद्वारी में छापामारी की. पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन का पता लगा रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन दो युवकों पर पुलिस संदेह व्यक्त कर जांच आगे बढ़ा रही है, उनका विपुल के घर आना-जाना था. हालांकि पुलिस की जांच की सूई पारिवारिक कारणों पर भी टिकी हुई है. इधर विपुल की स्थिति खतरे से बाहर है.
कुछ से हुई पूछताछ : जांच पदाधिकारियों ने बुधवार को भी विपुल के दो-तीन परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि कुछ क्लू नहीं मिलने पर सभी को छोड़ दिया गया. पुलिस विपुल के कई दोस्तों व रिश्तेदारों का मोबाइल डिटेल निकाल कर जांच कर रही है. एसएसपी ने बैठक की : एसएसपी अमोल होमकर विणुकांत बुधवार देर रात शहर पहुंचे. उन्होंने बिष्टुपुर मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली. साथ ही जांच टीम संग बैठक की. एसएसपी ने कुछ बिंदुओं पर पुलिस टीम को जांच करने का निर्देश दिया.