जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्ष के नेता गुलाम मोइनुद्दीन और उनके नेतृत्व में हस्ताक्षर करने वाले 66 कमेटी मेंबर नया इतिहास बनाने वाले हैं. टाटा वर्कर्स यूनियन (जमशेदपुर लेबर एसोसिएशन के कार्यकाल से ) की शुरुआत वर्ष 1920 में हुई थी. करीब 93 साल में पहली बार यूनियन का रिक्वीजिशन मीटिंग होने जा रही है.
कर्मचारियों के क्वार्टर के मसले को लेकर रिक्वीजिशन मीटिंग बुलायी जा रही है. मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा होगी. रिक्वीजिशन मीटिंग को लेकर अब तक सिर्फ कमेटी मेंबरों ने आवेदन ही दिया था, लेकिन हर बार पदाधिकारियों ने मीटिंग बुला ली थी. लेकिन इस बार यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने मीटिंग नहीं बुलायी और अंतत: मीटिंग कमेटी मेंबरों द्वारा ही बुलायी गयी है. यूनियन महामंत्री बीके डिंडा ने इसके लिए यूनियन सभागार उपलब्ध करा दिया है. गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे से मीटिंग होगी. इसमें सिर्फ क्वार्टर के मसले पर ही बातचीत होगी.
विपक्ष ने की बैठक, कमेटी मेंबरों का होगा जुटान: टाटा वर्कर्स यूनियन के रिक्वीजिशन मीटिंग के दौरान विपक्ष के नेता गुलाम मोइनुद्दीन समेत तमाम कमेटी मेंबर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. बुधवार को कमेटी मेंबरों की बैठक हुई. बैठक में विस्तार से सभी मसलों पर चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि हर हाल में रिक्वीजिशन मीटिंग को सफल बनाया जायेगा.