निजी स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, डांस किया (ऋषि 7 से 19) संवाददाता, जमशेदपुर निजी स्कूलों के बच्चों में कक्षा के अंतिम दिन अपने स्कूल के सामने व सड़कों पर मस्ती करने व डांस करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को संत मेरीज के बच्चों ने बीच सड़क पर नाच-गान करते हुए मारपीट तक कर ली थी. शुक्रवार को भी शहर के निजी स्कूल के 12वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के अंतिम दिन अपने स्कूल के सामने जमकर मस्ती की. छुट्टी के बाद सर्किट हाउस एरिया के स्कूलों के विद्यार्थियों ने सड़कों रैलियां निकाली. कार की डिक्की में डीजे लगाकर सड़कों पर डांस किया. इसी दौरान कदमा के दो स्कूलों के विद्यार्थी बाइक रैली निकालते हुए यहां पहुंचे. एक बाइक पर तीन-तीन विद्यार्थी सवार थे. उनके साथ ढोल भी था. सभी शहर के अलग-अलग इलाके के गुजरे अौर चलती बाइक से पटाखे जलाते गुजर रहे थे. वहीं, साकची गरमनाला के पास दो स्कूलों के बच्चों के बीच मारपीट भी हो गयी.
Advertisement
निजी स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, डांस किया (ऋषि 7 से 19)
निजी स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, डांस किया (ऋषि 7 से 19) संवाददाता, जमशेदपुर निजी स्कूलों के बच्चों में कक्षा के अंतिम दिन अपने स्कूल के सामने व सड़कों पर मस्ती करने व डांस करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को संत मेरीज के बच्चों ने बीच सड़क पर नाच-गान करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement