टॉक शो : सड़क पर हुडदंग हेडिंग::: अपनी गरिमा और मर्यादा बनाये रखें छात्र गुरुवार को संत मेरीज के 12वीं के छात्रों का स्कूल में अंतिम दिन था. वे मस्ती के मूड में थे. लेकिन, मस्ती का तरीका गलत रहा. बिष्टुपुर में छात्रों ने सड़क पर डीजे के साथ हुड़दंग किया. दो गुटों में लड़ाई भी हुई. इससे देर तक सड़क जाम रहा. लोग परेशान हुए. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर लोगों से बातचीत की. सभी ने छात्रों की हरकत की निंदा की. साथ ही कहा कि छात्रों को अपनी गरिमा और मर्यादा बनाये रखनी चाहिए. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : छात्र स्कूल पढ़ने जाते हैं. उन्हें सड़क पर मस्ती और मारपीट नहीं करनी चाहिए. जाम के कारण आम लोगों को परेशानी हुई. छात्रों की हरकत की निंदा की जानी चाहिए. – सुरेंद्र कुमार सचदेव, सिदगोड़ा मेन रोड से छात्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए. जूनियर छात्रों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. जूनियर ऐसा करने लगेंगे. इस पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए. -रमनजीत कौर, सेंट मेरीज से (छात्र के अभिभावक) छात्रों को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए. स्कूल ड्रेस में सड़क पर हुड़दंग करने से स्कूल की बदनामी होती है. छात्रों को स्कूल का नाम ऊंचा करने के बारे में सोचना चाहिए. – कौस्तभ, (छात्र, 12वीं क्लास) लोयोला स्कूल से छात्रों का इंज्वॉय करने का तरीका बिल्कुल गलत था. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्हें मस्ती जरूर करनी चाहिए, लेकिन अनुशासन कभी नहीं भूलना चाहिए. – द्युति वर्मा, (12वीं क्लास, डीबीएमएस), सीएच एरिया से छात्रों ने जो किया वह गलत था. इससे अभिभावक के साथ-साथ स्कूल का नाम भी बदनाम होता है. लोग तो यही कहेंगे, तो फलां स्कूल में अनुशासन नहीं है. -वसीम, गाेलमुरी से ऐसा नहीं करना चाहिए. डीजे मंगवाकर सड़क पर नाचना, ऐसा लग रहा था जैसे कोई जंग जीत ली हो. इससे अन्य छात्रों के बीच गलत संदेश जायेगा. – समीर दत्ता, साकची से
Advertisement
टॉक शो : सड़क पर हुडदंग
टॉक शो : सड़क पर हुडदंग हेडिंग::: अपनी गरिमा और मर्यादा बनाये रखें छात्र गुरुवार को संत मेरीज के 12वीं के छात्रों का स्कूल में अंतिम दिन था. वे मस्ती के मूड में थे. लेकिन, मस्ती का तरीका गलत रहा. बिष्टुपुर में छात्रों ने सड़क पर डीजे के साथ हुड़दंग किया. दो गुटों में लड़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement