21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी का पानी मनुष्य तो क्या पशुओं के लायक भी नहीं, हैरी 7

नदी का पानी मनुष्य तो क्या पशुअों के लायक भी नहीं, हैरी 7फ्लैग ::: युगांतर भारती ने उपायुक्त को सौंपी नदियों की सर्वे रिपोर्ट -बिना ट्रीटमेंट नदी में पानी बहाने पर रोक लगाने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरयुगांतर भारती संस्था ने सुवर्णरेखा अौर खरकई में प्रदूषण को लेकर किये गये सर्वे की रिपोर्ट के साथ मांग […]

नदी का पानी मनुष्य तो क्या पशुअों के लायक भी नहीं, हैरी 7फ्लैग ::: युगांतर भारती ने उपायुक्त को सौंपी नदियों की सर्वे रिपोर्ट -बिना ट्रीटमेंट नदी में पानी बहाने पर रोक लगाने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरयुगांतर भारती संस्था ने सुवर्णरेखा अौर खरकई में प्रदूषण को लेकर किये गये सर्वे की रिपोर्ट के साथ मांग पत्र सौंप कर उपायुक्त से नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि युगांतर भारती द्वारा 13 से 20 दिसंबर तक पूरे राज्य में जलश्रोत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस क्रम में जिले में सुवर्णरेखा अौर खरकई के सर्वेक्षण में कई प्रमुख अस्पतालों व नर्सिंग होम का बायो मेडिकल वेस्ट नदी किनारे पाया गया. दोमुहानी के पास सुवर्णरेखा नदी में अौद्योगिक कचरे की मिलावट पायी गयी. जिससे यहां पानी का रंग सफेद था तथा पावर प्लांट के फ्लाई एश युक्त पानी था. साथ ही सभी गैर टिस्को कॉलोनियों, अपार्टमेंट तथा बस्तियों की गंदगी, मल-मूत्र आदि भी नदी में पाया गया. सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार में दोनों ही नदियों का पूानी बदबूदार और पूर्णत: प्रदूषित हो चुका है. पानी के जहरीले होने से जलीय जीवन नष्ट हो रहा है. इस बाबत युगांतर भारती हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुई उपायुक्त से मानगो-जमशेदपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने व जांच कर अौद्यौगिक इकाइयों पर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, चितरंजन वर्मा, ललन द्विवेदी, सुरंजन राय, कमल किशोर, विकास सिंह, राकेश पांडेय, नीरज सिंह, संजीव सिन्हा, राजकुमार साह, उमा शंकर सिंह आदि शामिल थे. ————–सर्वे में ये बातें आयीं सामने — बागबेड़ा बड़ौदा घाट के पास बागबेड़ा क्षेत्र के नाला खरकई नदी में सीधे गिरता है.- जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र का नाला शिव घाट के पास खरकई नदी में गिरता है.- बिष्टुपुर में बोधनवाला गैरेज के पीछे का नाला खरकई नदी में गिरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें