18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शारदा संघ का 52 वां वार्षिक सम्मेलन, ऋषि 47

मां शारदा संघ का 52 वां वार्षिक सम्मेलन, ऋषि 47 देश भर की 60 शाखाओं से 200 महिला प्रतिभागियों ने की शिरकतजमशेदपुर. मां शारदा संघ की जमशेदपुर शाखा द्वारा माइकल जॉन प्रेक्षागृह में गुरुवार को चार दिवसीय 52वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेकानंद सोसाइटी के पूर्णात्मानंदजी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि […]

मां शारदा संघ का 52 वां वार्षिक सम्मेलन, ऋषि 47 देश भर की 60 शाखाओं से 200 महिला प्रतिभागियों ने की शिरकतजमशेदपुर. मां शारदा संघ की जमशेदपुर शाखा द्वारा माइकल जॉन प्रेक्षागृह में गुरुवार को चार दिवसीय 52वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेकानंद सोसाइटी के पूर्णात्मानंदजी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन के अमृता रुपानंदजी ने किया. पूर्णात्मानंदजी महाराज ने नारी को शक्ति का केंद्र बिंदु बताते हुए कहा कि रामकृष्ण परमहंस अपनी पत्नी शारदा को मां के रुप में पूजते थे. स्वामी विवेकानंद मां शारदा को दाहिक शक्ति मानते थे. आज लोगों को भी मां की वाणी को जीवन में उतारना चाहिए. सम्मेलन में आसाम, कोलकता, इलाहाबाद, वाराणसी, अगरतला, भुवनेशवर, रांची, छपरा, गौहाटी, नागालैंड, सिलीगुड़ी सहित देशभर की 60 शाखाओं से करीब 200 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अंत में स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्यांगना के तहत कत्थक, कथकली, भारतनाट्यम, रविन्द्र नृत्य, लोक नृत्य आदि नृत्य विधाओं का प्रदर्शन हुआ. कार्यक्रम के सफल संचालन में जमशेदपुर शारदा संघ के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें