22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई से कल निकलेगा विरोध जुलूस

जुगसलाई से कल निकलेगा विराेध जुलूसजमशेदपुर. जुगसलाई नसीम मैरेज हॉल में गुरुवार काे गुलामान ए रसूल कमेटी की बैठक माैलाना माेतीउल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूपी में पिछले दिनाें दिये गये एक विवादस्पद बयान के विराेध में शनिवार सुबह दस बजे पुतला दहन का फैसला किया गया. शनिवार काे गाैरी शंकर राेड […]

जुगसलाई से कल निकलेगा विराेध जुलूसजमशेदपुर. जुगसलाई नसीम मैरेज हॉल में गुरुवार काे गुलामान ए रसूल कमेटी की बैठक माैलाना माेतीउल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूपी में पिछले दिनाें दिये गये एक विवादस्पद बयान के विराेध में शनिवार सुबह दस बजे पुतला दहन का फैसला किया गया. शनिवार काे गाैरी शंकर राेड ईदगाह मैदान से एक शांति जुलूस निकाला जायेाग, जाे जुगसलाई गाेलचक्कर पर आकर समाप्त हाेगा. इस दाैरान उल्लेमा कराम की तकरीर हाेगी. उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति, गृहमंत्री आैर यूपी के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भेजा जायेगा. बैठक में अलहाज माैलाना अब्दुल सत्तार, माैलना हिफजुल रहमान, काजी मुश्ताक, अलहाज बसारत हुसैन, माैलाना कलीम कैशर, माैलाना हाफिज मेराज, माैलाना मंजर हुसैन, माैलाना इमरान, माैलना कमाल, माैलाना मंजर, माैलना इमरान, अब्बास अंसारी, माेहम्मद सलाउद्दीन, परवेज अख्तर, शहजादा नदीम, माेहम्मद इरशाद, रजा इमाम, माेहम्मद फिराेज आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें