22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट आज, 39 केंद्र, 24,006 परीक्षार्थी

जमशेदपुरः शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 26 अप्रैल को होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सात जिलों के 216 परीक्षा केंद्र पर 1.89 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं जमशेदपुर में परीक्षा के लिए 39 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 24,006 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पाली में […]

जमशेदपुरः शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 26 अप्रैल को होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सात जिलों के 216 परीक्षा केंद्र पर 1.89 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

वहीं जमशेदपुर में परीक्षा के लिए 39 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 24,006 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. कक्षा एक से पांच तक के लिए 81 हजार व कक्षा छह से आठ तक के लिए एक लाख आठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, पलामू, देवघर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा का रिजल्ट 15 मई तक जारी होगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर आरक्षी बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. केंद्रों के निरीक्षण के लिए गश्ती दल का गठन किया गया है. संबंधित जिलों के उपायुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

दंडाधिकारी प्रतिनियुक्तः राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक एवं उर्दू शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की पात्रता की जांच के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा कल 39 केंद्रों में दो पाली में होगी. इसके लिए एसडीओ द्वारा 14 जोनल दंडाधिकारी, 39 स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कल प्रथम पाली में 11.30 बजे से एक बजे तक प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक की परीक्षा तथा द्वितीय पाली में 3 बजे से 4.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें