18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन:::::लेप्रोसी:::संपादित

हेल्थ बुलेटिन:::::लेप्रोसी:::संपादित फोटोडॉ पीके बारला, चर्म रोग विशेषज्ञशुरुआती दिनों में करायें लेप्रोसी का इलाज लेप्रोसी की बीमारी बैक्टीरिया से होने वाला चर्म रोग है. मुख्यत: यह नर्वस यानी नसों को प्रभावित करता है. यदि इसका इलाज नहीं किया गया तो यह दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. यह बीमारी माइको बैक्टेरियम लेप्ररी के […]

हेल्थ बुलेटिन:::::लेप्रोसी:::संपादित फोटोडॉ पीके बारला, चर्म रोग विशेषज्ञशुरुआती दिनों में करायें लेप्रोसी का इलाज लेप्रोसी की बीमारी बैक्टीरिया से होने वाला चर्म रोग है. मुख्यत: यह नर्वस यानी नसों को प्रभावित करता है. यदि इसका इलाज नहीं किया गया तो यह दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. यह बीमारी माइको बैक्टेरियम लेप्ररी के द्वारा होती है. सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि यदि कोई मरीज शुरुआती दिनों में ही डॉक्टरी सलाह ले तो ऐसे में बीमारी का 100 फीसदी इलाज संभव है. बीमारी होने से मरीज को इन्फेक्शन होने के काफी दिनों बाद लक्षण दिखायी देते हैं. शुरुआत में स्किन पर हल्का सफेद दाग होता है, जिसमें सूनापन महसूस होता है, वहीं जिस हाथ या पांव में यह होता है, उसमें झनझनाहट महसूस होती है. सीवियर केस में यह रोग हड्डियों को भी प्रभावित करने लगता है. इसके कारण उंगलियों का गलना, जैसे लक्षण दिखायी देते हैं. बीमारी से बचाव के लिए हालांकि, वर्तमान में कोई वैक्सीनेशन नहीं निकला है. लोगों को ड्रापलेट इन्फेक्शन से बचना चाहिए. छींकने, खांसने से बैक्टीरिया फैलता है. स्किन टू स्किन टच, खाने से भी यह फैल सकता है. बीमारी : लेप्रोसी लक्षण : स्किन पर हल्का सफेद दाग, सूनापन, जिस हाथ या पांव में यह होता है, उसमें झनझनाहट, उंगलियों का गलना. बचाव : ड्रापलेट इन्फेक्शन से बचें, छींकने, खांसने, स्किन टू स्किन टच व एक साथ खाने से यह बीमारी फैलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें