जमशेदपुरः गरमी छुट्टी के दौरान शिक्षकों को बगैर अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाये जाने का टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने विरोध किया है. कहा है कि गरमी छुट्टी के दौरान शिक्षक न तो विश्वविद्यालय का कोई कार्य करेंगे और न ही किसी कॉलेज का.
विश्वविद्यालय द्वारा गत 14 मई को संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है, जिसमें 21 मई से आरंभ हो रही स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के मद्देनजर उक्त निर्देश दिया गया है. इस निर्देश समेत अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में टाकू की एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से गरमी छुट्टी में काम नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
मुख्य संरक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष, संरक्षक राम प्रवेश प्रसाद, अध्यक्ष ओपी खंडेलवाल, महासचिव डॉ राजेंद्र भारती व अन्य ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में गरमी की छुट्टी सबसे कम अवधि, 20 दिनों, की हो रही है. यह आश्चर्यजनक है. विश्वविद्यालय इसे विस्तारित करे. वहीं गरमी छुट्टी के उपयोग के लिए मुख्यालय में रहने की कोई आवश्यकता नहीं है. बैठक में अन्य कई प्रस्ताव पारित करते हुए विश्वविद्यालय से उस पर विचार करने की मांग की गयी. साथ ही प्रस्तावों से संबंधित पत्र फैक्स के माध्यम से कुलपति को प्रेषित किया गया. बैठक में टाकू के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.