19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील बताये, दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेवार : रघुवर

जमशेदपुर: टाटा स्टील बताये कि एलडी गैस होल्डर में विस्फोट के लिए कौन जिम्मेवार है और उसके द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गयी है. कंपनी के एमडी को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. ये बातें विधायक रघुवर दास ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से हुई […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील बताये कि एलडी गैस होल्डर में विस्फोट के लिए कौन जिम्मेवार है और उसके द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गयी है. कंपनी के एमडी को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. ये बातें विधायक रघुवर दास ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में कहीं. श्री दास ने कहा कि उन्होंने बीएन सिकदर के परिजनों व घायल सीताराम से मुलाकात की है. दोनों परिवार टाटा स्टील से संतुष्ट हैं.

रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं हो रही
रघुवर दास ने कहा कि चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में कंपनी की ओर से बताया गया था कि जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. जब आंतरिक कमेटी ने जांच रिपोर्ट दे दी है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है.

समझौते में कैसे बैठे थे राजेंद्र सिंह
श्री दास ने कहा कि राज्य के मंत्री राजेंद्र सिंह को यह बताना चाहिए कि वे टाटा मोटर्स के वेज रिवीजन व बोनस समझौते के दौरान अध्यक्ष के तौर पर मौजूद थे या मंत्री के तौर पर. कोई भी मंत्री इस तरह के समझौते में नहीं बैठता है, फिर वे कैसे बैठे थे.

मजदूरों को बरगला रहे श्रम मंत्री
श्री दास ने यह भी कहा कि श्रम मंत्री चंद्रशेखर दुबे मजदूरों को बरगला रहे हैं. टाटा कमिंस के प्रशिक्षुओं को नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाया जा रहा है. वे छह माह में केबुल कंपनी चालू करा देने का दावा कर रहे हैं, जो गलत है.

सरकार में हर कोई मुख्यमंत्री
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार में हर कोई मुख्यमंत्री ही है. सरकार में 12 रत्न मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन कोई काम का नहीं है. अक्षम लोगों की जमात है. कांग्रेस चलती हुई सरकार को गिरा कर खुद सत्ता हासिल करने की कोशिश करती रही है. उसने जिस तरह मधु कोड़ा को लौह अयस्क लूटने के लिए इस्तेमाल किया, ठीक उसी तरह हेमंत सोरेन के माध्यम से बालू की लूट की जा रही है.

झाविमो का आंदोलन दिखावा
श्री दास ने कहा कि सांसद डॉ अजय कुमार ने एनएच को लेकर दिखावे का आंदोलन किया और सुबह में गिरफ्तारी दे दी. झाविमो अस्तित्व विहीन और कृत्रिम पार्टी है, जहां मनमर्जी के मुताबिक सभी लोग काम करते हैं. इसके सुप्रीमो खुद चुनाव से भाग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें