टॉक शो : मेडिकल की पढ़ायी छोड़ने पर जुर्माना ::संपादितसरकार को फायदा, अन्य छात्रों को मिलेगा मौकाराज्य कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के बाद बीच में पढ़ायी छोड़ने वाले छात्रों पर 10-15 लाख रुपये जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट के इस फैसले को लेकर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर छात्रों से बातचीत की. इस दौरान सभी ने इस फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ायी करने वाले छात्र एडमिशन से पहले ही अपना लक्ष्य तय कर एडमिशन लेंगे. ऐसे में सरकार को भी नुकसान नहीं होगा और अन्य स्टूडेंट्स को भी मौका मिल सकेगा. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश. कोट:::::::::::: राज्य सरकार का यह फैसला सही है. ऐसे में सरकार का भी नुकसान नहीं होगा, क्योंकि मेडिकल के स्टूडेंट्स को सरकार कई प्रकार की सब्सिडी प्रदान करती है. -सत्येंद्र कुमार रजक, साकची सेइस फैसले से उन जरूरतमंद स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा, जिन्हें सीट नहीं मिल पाती. छात्र वहीं काउंसलिंग अटैंड करेंगे, जहां उन्हें एडमिशन लेना है. यह सही फैसला है.-विशाल महापात्रा, सीएच एरिया सेपीजी में नामांकन लेने वाले ऑल इंडिया या स्टेट कोटा के सभी छात्रों को बांड पेपर भरना होगा. यह सरकार द्वारा उठाये गये अच्छे कदमों में से एक है.-पंकज सिंह, सोनारी सेमेडिकल के स्टूडेंट्स अच्छे महाविद्यालय में एडमिशन हो जाने के कारण बीच में ही पढ़ायी छोड़ कर चले जाते थे. इससे सरकार का काफी नुकसान हो जाता है. अब छात्र लक्ष्य निर्धारित कर एडमिशन लेंगे.-फोजिया अख्तर, बिष्टुपुर सेजुर्माना लगाने के कारण स्टूडेंट्स सचेत होंगे व राज्य सरकार को भी फायदा होगा. वहीं अन्य छात्रों को भी मेडिकल में बैठने का मौका मिलेगा.-नेहा नाग, कदमा सेकई स्टूडेंट्स होते हैं, जिनका मोटिव क्लियर नहीं होता. इस फैसले के लागू होने से स्टूडेंटस पहले से ही सही फैसला लेंगे और पढ़ायी पूरी करेंगे. यह राज्य हित में उठाया गया कदम है. -संजीव कुमार सिंह, आदित्यपुर से
Advertisement
टॉक शो : मेडिकल की पढ़ायी छोड़ने पर जुर्माना ::संपादित
टॉक शो : मेडिकल की पढ़ायी छोड़ने पर जुर्माना ::संपादितसरकार को फायदा, अन्य छात्रों को मिलेगा मौकाराज्य कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के बाद बीच में पढ़ायी छोड़ने वाले छात्रों पर 10-15 लाख रुपये जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट के इस फैसले को लेकर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement