मालिकाना पर घिरते जा रहे रघुवर, लामबंद हो रहे बस्तीवासी (उमा 2)- बिरसा सेवा दल के बाद झारखंड समान अधिकार मंच ने नामदा बस्ती से शुरू की लड़ाई – नामदा बस्ती फिर बनेगा बड़े बदलाव का गवाह- नामदा बस्ती से ही शुरू हुआ था 86 बस्ती का आंदोलन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर86 बस्तियों (अब 107 बस्तियों से ज्यादा) को मालिकाना हक देने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने विधानसभा क्षेत्र में घिरते जा रहे हैं. श्री दास के खिलाफ पहले बिरसानगर में बिरसा सेवा दल (इसी के माध्यम से पहले मालिकाना हक का आंदोलन शुरू हुआ था, जिसे बाद में रघुवर दास ने इश्यू बनाया) ने आंदोलन शुरू किया. अब झारखंड समान अधिकार मंच ने मालिकाना हक को लेकर रघुवर दास के खिलाफ अपना उलगुलान शुरू कर दिया है. उस दौरान भी आंदोलन की शुरुआत गोलमुरी नामदा बस्ती से हुई थी. मंगलवार को झारखंड समान अधिकार मंच ने मालिकाना हक को लेकर जन जागरूकता आंदोलन शुरू किया. मंच के संयोजक योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने कहा कि अब मालिकाना हक के सवाल पर लोगों को ठगने नही देंगे. इसके अंजाम के लिए सभी तरह के आंदोलन करेंगे. लोगों को उनका हक दिलवा कर रहेंगे. इसके लिए आंदोलन में हर घर से एक व्यक्ति को निकलना होगा. इस दौरान नामदा बस्ती, आनंद नगर, विजय नगर, नानक नगर, मनीफीट, आदर्श नगर, रामाधीन बागान, विकास कॉलोनी, उड़िया बस्ती, धोबी लाइन, महानन्द बस्ती में पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया गया. इसमें मुन्ना शर्मा, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, हरेराम झा, यूके शर्मा, चंद्रकांत दुबे, चिंटू सिंह, मनोज आनंद, लालबाबू सिंह, संजय सिंह व बस्तीवासी उपस्थित थे.
Advertisement
मालिकाना पर घिरते जा रहे रघुवर, लामबंद हो रहे बस्तीवासी (उमा 2)
मालिकाना पर घिरते जा रहे रघुवर, लामबंद हो रहे बस्तीवासी (उमा 2)- बिरसा सेवा दल के बाद झारखंड समान अधिकार मंच ने नामदा बस्ती से शुरू की लड़ाई – नामदा बस्ती फिर बनेगा बड़े बदलाव का गवाह- नामदा बस्ती से ही शुरू हुआ था 86 बस्ती का आंदोलन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर86 बस्तियों (अब 107 बस्तियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement