जमशेदपुर : सोनारी में इंडिका कार में बम बरामद होने के मामले में फरार आरोपी कागलनगर निवासी बिजेंद्र यादव को सोनारी पुलिस की टीम ने सोमवार शाम पार्वती घाट से गिरफ्तार किया है. बिजेंद्र यादव शातिर अपराधी टोनी मजुमदार की अंतिम शव यात्रा में शामिल होने के बाद पार्वती घाट से लौट रहा था.
हालांकि इस दौरान बिजेंद्र को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस का कुछ लोगों ने विरोध किया. पुलिस उससे सोनारी थाना में पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक टोनी मजुमदार भी सोनारी बम मामले का आरोपी था.
टोनी मजुमदार की शनिवार को पोटका मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मालूम हो कि पुलिस ने 26 जुलाई को सोनारी में इंडिका कार में बम बरामद किया था. इस मामले में पुलिस बिजेंद्र यादव की तलाश में थी.