22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तियों में सिर पर नाच रही मौत

जमशेदपुर : शहर के भुइयांडीह, ह्यूम पाइप, छायानगर, चंडीनगर, लालभट्ठा, नंदनगर, कान्हू बस्ती, बाबूडीह, ग्वाला बस्ती अौर आसपास की कई बस्तियों में लोग मौत के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. उक्त बस्तियों में बांस और जर्जर पोल पर तार लटके हुए हैं, जो हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. इन बांस व जर्जर पोल […]

जमशेदपुर : शहर के भुइयांडीह, ह्यूम पाइप, छायानगर, चंडीनगर, लालभट्ठा, नंदनगर, कान्हू बस्ती, बाबूडीह, ग्वाला बस्ती अौर आसपास की कई बस्तियों में लोग मौत के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. उक्त बस्तियों में बांस और जर्जर पोल पर तार लटके हुए हैं, जो हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. इन बांस व जर्जर पोल पर 11 हजार वोल्ट, 440 व 220 वोल्ट का तार खींचा गया है. इन बस्तियों में रहने वाली बीस हजार आबादी 24 घंटे मौत के साये में है.

ट्रांसफॉर्मर समेत गिर सकते हैं पोल

भुइयांडीह अौर आसपास की 10 बस्तियों में कुल 41 ट्रांसफॉर्मर हैं. इनमें कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर लगाये गये पोल झुक गये हैं. इससे ट्रांसफॉर्मर समेत डीपी पोल गिरने का खतरा है. इससे फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है.

बनते गये घर, लोगों ने बांस लगाकर खींचे तार

भुइयांडीह और ग्वाला बस्ती काफी पुरानी है. वहीं ह्यूम पाइप से सटे नदी तक तेजी से आबादी बढ़ी है. जहां-तहां घर बनते गये और कई लोगों ने खुद से बांस लगाकर बिजली के तार खींच लिये. इस कारण जहां-तहां हूकिंग की गयी. ऐसे में जर्जर तार व पोल के लिए लोग भी उतने ही जिम्मेवार है जितना बिजली विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें