24 घंटे में 4 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, बढ़ेगी ठंड, हैरी 10 व 18फ्लैग ::: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, ठिठुरन बढ़ी – आगामी सप्ताह में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान- कोहरे और तेज हवाओं का बढ़ेगा प्रकोप -दमा व हार्टअटैक के मरीज रहें सचेत संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. बीते एक सप्ताह से पारे में हो रही लगातार गिरावट व ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरन का एहसास दिला दिया है. सोमवार को दिन भर बादल छाये रहने व ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया. ठंड से बचने की कोशिशों में शहर की चाय व कॉफी दुकानें भीड़ से लबलबाती हुई दिखीं. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 29.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सयस की बढ़त के साथ 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक हल्के बादल छाये रहेंगे, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. ठंड के प्रकोप के लिए रहें तैयारअगर मौसम विभाग की रिपोर्ट को मानें तो अगले एक सप्ताह में मौसम और भी कहर बरपाने वाला है. सरकारी आधिकारिक मौसम वेबसाइट के अनुसार आगामी सप्ताह में शहर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसके अलावा कोहरे और तेज हवाओं के भी प्रबल आसार हैं. ठंड में बढ़ जाती है दमा की बीमारी एमजीएम अस्पताल के डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि ठंड में सिरदर्द, बुखार के साथ नाक बहना, गले में खरास, कोल्ड डायरिया, उल्टी, दस्त जोड़ों का दर्द जैसी बीमारियां का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके अलावा दमा के अटैक की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं, क्योंकि ठंड के प्रभाव से सांस की नली सिकुड़ जाती है, जिससे मरीज की सांस फूलने लगती है. वहीं सर्दी में खून की नलियां सिकुड़ने से हार्टअटैक का खतरा भी बढ़ जाता है. बीमारियों से बचने का उपाय -गर्म कपड़े पहने और पैर, नाक व कान को ढ़ककर रखें-सफाई पर विशेष ध्यान दें-विटामिन ‘सी’ युक्त पदार्थों जैसे फल, जूस, पानी, सूप का ज्यादा प्रयोग करें.-हार्ट के मरीज नियमित रूप से दवा लें-तली-भूनी व मसालेदार चीजों से परहेज करें. -धूम्रपान से बचें. -दमा व एलर्जी के मरीज एसी व ठंडे पानी से परहेज करें. पिछले एक सप्ताह का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) -तिथि-अधिकतम -न्यूनतम 08 दिसंबर-28.1 -15.609 दिसंबर-28.9 -15.210 दिसंबर -29.9 -13.911 दिसंबर – 27.8 -15.4 12 दिसंबर -30.2-16.413 दिसंबर -29.0 -16.014 दिसंबर -25.2 -18.1 आगामी एक सप्ताह का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस में) -तिथि-न्यूनतम-अधिकतम15 दिसंबर-16.0-27.016 दिसंबर-15.0-27.017 दिसंबर-16.0-27.018 दिसंबर-17.0-26.019 दिसंबर-14.0-25.020 दिसंबर-14.0-25.0
Advertisement
24 घंटे में 4 डग्रिी सेल्सियस गिरा पारा, बढ़ेगी ठंड, हैरी 10 व 18
24 घंटे में 4 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, बढ़ेगी ठंड, हैरी 10 व 18फ्लैग ::: सर्द हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, ठिठुरन बढ़ी – आगामी सप्ताह में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान- कोहरे और तेज हवाओं का बढ़ेगा प्रकोप -दमा व हार्टअटैक के मरीज रहें सचेत संवाददाता, जमशेदपुर : शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement