17 को छह घंटे का मेगा ब्लॉक का प्रस्ताव- मंजूरी मिलने पर टाटानगर की आधा दर्जन ट्रेनें होगी प्रभावितये काम किये जायेंगे जुगसलाई अंडरब्रिज में लगा गार्डर हटाया जायेगा. इसके अलावा आदित्यपुर-गम्हरिया अौर गम्हरिया-सीनी के बीच निर्माणाधीन एलएचएस व अंडरब्रिज का काम पूरा किया जायेगा.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रेल प्रशासन 17 दिसंबर (गुरुवार) को छह घंटे का मेगा सह ट्रॉफिक पावर ब्लॉक लेगा. इसका प्रस्ताव दपू रेलवे मुख्यालय भेजा गया है, हालांकि मुख्यालय से मेगा ब्लॉक की मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने पर मेगा ब्लॉक से बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टिटलागढ़-हावड़ा अौर हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होने की आशंका है.————मतगणना के बाद रेल एरिया से हटेगा अतिक्रमण जमशेदपुर. पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद टाटानगर रेल एरिया स्टेशन रोड, जुगसलाई-बर्मामाइंस ओवर ब्रिज के समीप व आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा. इसके लिए टाटानगर एडीइएन-1 ने धालभूम एसडीओ से विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी की लिखित मांग की है.कोहरे से राजधानी समेत कई ट्रेनें लेटजमशेदपुर. कोहरे के कारण सोमवार को राजधानी समेत कई ट्रेन लेट से टाटानगर पहुंची. इससे हजारों यात्री दिनभर परेशान रहे. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट से सोमवार रात साढ़े नौ बजे के बाद टाटानगर पहुंची. जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से शाम साढ़े सात बजे के बाद टाटानगर पहुंची. वहीं नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस छह घंटे लेट से दोपहर 1.30 बजे टाटानगर पहुंची. नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से साढ़े 10 बजे के बाद टाटानगर आयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
17 को छह घंटे का मेगा ब्लॉक का प्रस्ताव
17 को छह घंटे का मेगा ब्लॉक का प्रस्ताव- मंजूरी मिलने पर टाटानगर की आधा दर्जन ट्रेनें होगी प्रभावितये काम किये जायेंगे जुगसलाई अंडरब्रिज में लगा गार्डर हटाया जायेगा. इसके अलावा आदित्यपुर-गम्हरिया अौर गम्हरिया-सीनी के बीच निर्माणाधीन एलएचएस व अंडरब्रिज का काम पूरा किया जायेगा.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा रेल प्रशासन 17 दिसंबर (गुरुवार) को छह घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement