सर ! पति आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी देता है- सीएच एरिया की दिप्ती ने बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कर लगायी गुहार – कहा -मेरा सर्टिफिकेट आतंकी संगठन को भेजने की बात कहता है- शादी के बाद दोबारा दहेज में 10 लाख की मांग करने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस एरिया नार्थ की दिप्ती दादू ने पति समेत ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना व आतंकवादी गतिविधियों में फंसाने की धमकी दने का मामला दर्ज कराया है. दिप्ती ने बिष्टुपुर थाना में विशाखापत्तनम के डॉलफिन अपार्टमेंट निवासी पति अभिषेक दादू, ससुर अंजनि कुमार दादू, सास उषा दादू, ननंद प्रियंका झुनझुनवाला और संजय अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक एक दिसंबर 14 को दिप्ती की शादी अभिषेक के साथ हुई थी. शादी में छह लाख नकद तथा चार लाख रुपये का सामान दिया गया. एक माह के बाद ससुरालवाले दहेज में मिले सामान को खराब बताकर प्रताड़ित करने लगे. एक लाख रुपये के गहने उसके पति ने बेच दिया. स्कोडा कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. चार मार्च 2015 को मारपीट कर उसे ससुराल से बाहर निकाल दिया गया. किसी तरह वह ट्रेन अपने घर सीएच एरिया पहुंची. घर से निकालते समय उसके गहने व सटिर्फिकेट पति ने रख लिया. 15 जुलाई 2015 को उसके ससुरालवाले सीएच एरिया में आये और दहेज में 10 लाख रुपये देने पर पत्नी को जाने की बात कही. उसके पिता ने विरोध किया, तो गाली-गलौज व हाथापाई की. एक दिसंबर को उसके पति ने पिता के मोबाइल फोन कर सटिर्फिकेट आतंकी संगठन को भेजकर फंसाने की धमकी दी.
Advertisement
सर ! पति आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी देता है
सर ! पति आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी देता है- सीएच एरिया की दिप्ती ने बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कर लगायी गुहार – कहा -मेरा सर्टिफिकेट आतंकी संगठन को भेजने की बात कहता है- शादी के बाद दोबारा दहेज में 10 लाख की मांग करने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement