प्रकृति की ओर लौटने का दिया संदेश बालीगुमा-गोडगोडा में दिशोम जाहेर व सरना धर्म पर परिचर्चा (फ्लैग)फोटो- बालीगुमा 1 व बालीगुमा 2संवाददाता, जमशेदपुर जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान आदिवासी संस्कृति में निहित है. हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा़ यह विचार बालीगुमा-गोड़गोड़ा में आयोजित परिचर्चा में उभर कर आया. रविवार को एनएच-33 स्थित बालीगुमा- गोडगोडा में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दिशोम जाहेर व सरना धर्म पर परिचर्चा का आयोजन किया गया़ परिचर्चा में ग्राम सभा बालीगुमा, गोड़गोड़ा, तुरियाबेड़ा, दाइगुट्टू के माझी, नायके एवं ग्रामीण शामिल हुए़ अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन ने कहा कि सरना धर्म के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं. विस्थापन, पलायन एवं जनविरोधी विकास नीति के कारण आदिवासियों का धर्म, भाषा- संस्कृति एवं श्मशान घाट, जाहेरथान आदि खत्म हो रहे है़ं उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या का कारगर समाधान आदिवासी संस्कृति में है़ हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा़ अन्य वक्ताओं ने ग्रामसभा के अधिकार के लिए आंदोलन करने व ग्रामसभा को सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया. इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन, मोसो हांसदा, रमेश मुर्मू, फतेहचंद टुडू, लक्ष्मण किस्कू, अर्जुन किस्कू, हाड़ीराम सोरेन, सनातन टुडू, कृष्णा हांसदा, सोनू नाथ, पप्पू सोरेन, रखाल सोरेन, भागीरथ सोरेन, जोगेश्वर बेसरा, रामलाल हेम्ब्रम, विरेन मुर्मू, तिलका सोरेन, लवकुश हांसदा, राजेश सोरेन, कार्तिक मुर्मू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे़ ये प्रस्ताव पारित हुए-मौजा बालीगुमा में ग्रामसभा की अनुमति लिये बगैर ही पावर ग्रिड, बस स्टैंड आदि बनाया जाना है़ प्रकृति और सरजमीन की स्थिति को अनदेखा कर योजनाओं को लागू करने निंदा की गयी़ इसकी लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया़ -सरना धर्म में आस्था रखने वालों को अपना सरना लिखकर ही अपना परिचय देना चाहिए
Advertisement
प्रकृति की ओर लौटने का दिया संदेश
प्रकृति की ओर लौटने का दिया संदेश बालीगुमा-गोडगोडा में दिशोम जाहेर व सरना धर्म पर परिचर्चा (फ्लैग)फोटो- बालीगुमा 1 व बालीगुमा 2संवाददाता, जमशेदपुर जलवायु परिवर्तन की समस्या का समाधान आदिवासी संस्कृति में निहित है. हमें प्रकृति की ओर लौटना होगा़ यह विचार बालीगुमा-गोड़गोड़ा में आयोजित परिचर्चा में उभर कर आया. रविवार को एनएच-33 स्थित बालीगुमा- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement