साईं भक्तों के लिए खुले द्वारकामाई के पट::संपादित(फोटो हैरी की होगी)फ्लैग : घोड़ाबांधा साईं मंदिर में द्वारकामाई का हुआ अधिष्ठापन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को के घोड़ाबांधा स्थित श्री साईंनाथ देवस्थानम् में नव निर्मित द्वारकामाई का रविवार को समारोहपूर्वक अधिष्ठापन हुआ. साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित अधिष्ठापन समारोह की शुरुआत सुबह सात बजे पंडित राजकुमार मिश्र के नेतृत्व में पूजा अनुष्ठान के साथ हुई. इसमें विभूति भूषण महतो मुख्य यजमान रहे. इसके बाद अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव, टाटा कमिंस के प्लांट हेड आशीष भटनागर, आरएसबी ट्रांसमिशन के एमडी एसके बेहरा, संस्थान के मुख्य सलाहकार एके श्रीवास्तव, ट्रस्टी नूतन कुमारी व रश्मि नारायण ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और द्वारकामाई के पट खोले गये. संस्थान के अध्यक्ष अनूप रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया. पूजानुष्ठान के बाद आरती व भंडारा भी हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शाम को श्री साईंनाथ देवस्थानम् सत्संग समिति के कलाकारों ने भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें देर रात तक श्रद्धालु साईं भजनों पर झूमते रहे. कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार, महासचिव सी उदय भास्कर, कार्यकारी अध्यक्ष एम दुर्गा राव, उपाध्यक्ष रामलाल पांडेय, शशिकांत सिंह, शिखा राय चौधरी, दुर्गा घोष चौधरी, विजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, भीम कर्मकार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र यादव ने किया.
Advertisement
साईं भक्तों के लिए खुले द्वारकामाई के पट::संपादित
साईं भक्तों के लिए खुले द्वारकामाई के पट::संपादित(फोटो हैरी की होगी)फ्लैग : घोड़ाबांधा साईं मंदिर में द्वारकामाई का हुआ अधिष्ठापन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को के घोड़ाबांधा स्थित श्री साईंनाथ देवस्थानम् में नव निर्मित द्वारकामाई का रविवार को समारोहपूर्वक अधिष्ठापन हुआ. साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित अधिष्ठापन समारोह की शुरुआत सुबह सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement