22 लाख का भवन, नहीं लग रही कक्षाएं ( फोटो : 12 प्रिय-5) – भवन के अनुपात में बच्चाें की संख्या काफी कम-आश्वयकता नहीं थी, फिर भी हुआ भवन का निर्माणआदित्यपुर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कुलुपटांगा मध्य विद्यालय परिसर में 22 लाख की लागत से 2011-12 में दो तल्ला स्कूल भवन बनाया गया था, जो आज भी बंद पड़ा हुआ है. स्कूल में भवन के हिसाब से विद्यार्थी काफी कम है. आवश्यकता नहीं होने के बावजूद यहां भवन बना दिया गया जिसका उपयोग नहीं हो रहा है. इस बारे में गम्हरिया क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संगीता सहाय ने बताया कि भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए बालपंजी के आधार पर स्कूल भवनों का निर्माण कराया गया था. सभी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा के निर्माण का लक्ष्य रखा जाता है.————————————कक्षा दो तक के छात्र हस्ताक्षर से मुक्तआदित्यपुर. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा स्वयं हाजिरी बनाने की व्यवस्था में कक्षा एक व दो के बच्चों को मुक्त रखा गया है. उनकी हाजिरी शिक्षक ही बनायेंगे. कारण यह बताया जा रहा है कि इतनी छोटी कक्षा के बच्चों को हस्ताक्षर करने में काफी परेशानी होगी.
Advertisement
22 लाख का भवन, नहीं लग रही कक्षाएं ( फोटो : 12 प्रिय-5)
22 लाख का भवन, नहीं लग रही कक्षाएं ( फोटो : 12 प्रिय-5) – भवन के अनुपात में बच्चाें की संख्या काफी कम-आश्वयकता नहीं थी, फिर भी हुआ भवन का निर्माणआदित्यपुर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कुलुपटांगा मध्य विद्यालय परिसर में 22 लाख की लागत से 2011-12 में दो तल्ला स्कूल भवन बनाया गया था, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement